फार्मा बाजार ने पकड़ी रफ्तार, नवंबर में 10 प्रतिशत देखी गई मूल्य वृद्धि

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

मार्केट रिसर्च फर्म फार्मारैक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारतीय फार्मास्युटिकल बाजार (आईपीएम) ने नवंबर में वैल्यू ग्रोथ में 9.9 प्रतिशत और वॉल्यूम ग्रोथ में 3.1% की वृद्धि दर्ज की. मार्केट रिसर्च फर्म Pharmarack द्वारा जारी डेटा के अनुसार, चार महीनों की कमजोर प्रदर्शन के बाद यह सुधार देखने को मिला है.

वहीं, फार्मारैक की वाइस प्रेसिडेंट-कमर्शियल शीतल सापले ने बताया, “कार्डियक, गैस्ट्रो, एंटी-डायबिटीज और डर्मा सेगमेंट में आईपीएम की औसत वृद्धि 9.9% से अधिक रही है. शीर्ष थेरेपी क्षेत्रों में अधिकांश ने सकारात्मक वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की है। कुछ क्षेत्रों में यूनिट ग्रोथ भी प्रोत्साहनजनक है.”

  • कैंसर की दवाएं (एंटी-नियोप्लास्टिक्स): 11.8 प्रतिशत वॉल्यूम ग्रोथ.
  • डर्मेटोलॉजी और यूरोलॉजी: क्रमशः 8.3% और 8.9 प्रतिशत यूनिट ग्रोथ।
  • कीमतों में वृद्धि और नई दवाओं का लॉन्च प्रमुख ग्रोथ ड्राइवर्स रहे.

वार्षिक बिक्री में वृद्धि

  • कार्डियक, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल और एंटी-इंफेक्टिव थेरेपी क्षेत्रों की वार्षिक वृद्धि क्रमशः 12 प्रतिशत, 13 प्रतिशत और 12 प्रतिशत रही.
  • IPM की कुल वार्षिक वृद्धि 8 प्रतिशत रही.

शीर्ष प्रदर्शन करने वाली दवाएं

  • ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन की एंटीबायोटिक दवा ऑगमेंटिन: ₹77 करोड़ की बिक्री.
  • यूएसवी की ग्लाइकोमेट GP: 68 करोड़ रुपए की बिक्री.

More Articles Like This

Exit mobile version