भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) के लिए अगला हफ्ता काफी अहम होने वाला है. नए वर्ष 2025 के पहले हफ्ते में पीएमआई, ऑटो बिक्री एवं बैंक लोन ग्रोथ और वैश्विक आर्थिक आंकड़े बाजार की चाल निर्धारित करेंगे. बिता हफ्ता शेयर बाजार के लिए मुनाफे वाला रहा.
बाजार के मुख्य सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए. इस दौरान सेंसेक्स 657 अंक या 0.84 प्रतिशत की तेजी के साथ 78,699 और निफ्टी 225 अंक या 0.96 प्रतिशत बढ़कर 23,813 पर बंद हुआ. पिछले हफ्ते फर्मा और हेल्थकेयर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे. मुख्य सूचकांकों में बढ़त की वजह बैंकिंग शेयरों में तेजी का होना था. 23 दिसंबर से 27 दिसंबर (25 दिसंबर की क्रिसमस की छुट्टी को हटाकर) तक के कारोबारी सत्र में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) द्वारा शेयर बाजार में 6,322 करोड़ रुपये की बिकवाली की गई है. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 10,927 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च प्रमुख, संतोष मीणा ने कहा कि ”पिछला हफ्ता करेंसी फ्रंट पर काफी कमजोर रहा. इस दौरान रुपये में काफी गिरावट देखी गई. चालू खाता घाटे के आंकड़े 31 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. इसका बाजार पर सीधा असर होगा. वहीं, ऑटो सेल्स पर भी निवेशकों की निगाहें होगी और कोई भी अच्छी खबर बाजार का सेंटीमेंट बूस्ट कर सकती है.”