Mahakumbh 2025 में रेलवे ने चलाई 14,000 से अधिक ट्रेनें, करीब 15 करोड़ श्रद्धालुओं ने की यात्रा

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
भारतीय रेलवे ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में लाखों तीर्थयात्रियों को पहुंचाने में प्रमुख भूमिका निभाई है, देश भर के भक्तों के लिए सुचारू और कुशल यात्रा सुनिश्चित करने के लिए 14,000 से अधिक ट्रेनों का संचालन किया है. दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक, महाकुंभ में 3.6 करोड़ श्रद्धालुओं ने कुंभ क्षेत्र में रेलवे सेवाओं का उपयोग किया.
करीब 92 प्रतिशत ट्रेनें मेल, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट, पैसेंजर और मेमू सेवाएं थीं, जिनमें 472 राजधानी और 282 वंदे भारत ट्रेनें भी चल रही थीं. लगभग आधी ट्रेनें उत्तर प्रदेश से शुरू हुईं, इसके बाद 11 प्रतिशत दिल्ली से, 10 प्रतिशत बिहार से और 3-6 प्रतिशत महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात से शुरू हुईं. कुल मिलाकर, डेढ़ महीने के दौरान अनुमानित 12 से 15 करोड़ भक्तों ने ट्रेन से यात्रा की. जानकारी के मुताबिक, भीड़ को संभालने के लिए, भारतीय रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेनें चलाईं और भीड़भाड़ को रोकने के लिए प्रभावी ढंग से यातायात का प्रबंधन किया.
महाकुंभ की शुरुआत के बाद से 13,667 ट्रेनें प्रयागराज और आसपास के स्टेशनों पर पहुंचीं. इनमें से 3,468 विशेष ट्रेनें कुंभ क्षेत्र से आईं, 2,008 अन्य स्थानों से आईं और 8,211 नियमित सेवाएं थीं. अकेले प्रयागराज जंक्शन ने 5,332 ट्रेनों का संचालन किया, जिससे यात्रियों को काफी राहत मिली. प्रयागराज की सेवा देने वाले नौ स्टेशनों में से, अकेले प्रयागराज जंक्शन ने 5,332 ट्रेनों को संभाला, जिससे यात्रियों को महत्वपूर्ण राहत मिली.
तीर्थयात्रियों को सुविधा प्रदान करने वाले अन्य प्रमुख स्टेशनों में सूबेदारगंज (4,313), नैनी (2,017), चेओकी (1,993), प्रयाग जंक्शन (1,326), झूसी (1,207), फाफामऊ (1,010), प्रयागराज-रामबाग (764), और प्रयागराज-संगम (515) शामिल हैं. राज्य-वार, उत्तर प्रदेश में ट्रेनों की संख्या सबसे अधिक (6,436) है, इसके बाद दिल्ली (1,343), बिहार (1,197), महाराष्ट्र (740), पश्चिम बंगाल (560), मध्य प्रदेश (400), गुजरात (310), राजस्थान (250), और असम (180) हैं.
इस बीच, भारतीय रेलवे के अनुसार, मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड वॉर रूम का दौरा किया और प्रयागराज से चलाई जा रही विभिन्न ट्रेनों के बारे में विस्तृत जानकारी ली और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष-सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार को यात्रियों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया.
Latest News

अवैध विदेशी नागरिकों के निर्वासन को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा बयान, कहा…

US News: अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध विदेशी नागरिकों के निर्वासन को लेकर बड़ा बयान दिया है....

More Articles Like This