RBI ने कर्ज लेने वालों को दी बड़ी सौगात, रेपो रेट में एक चौथाई फीसदी की कटौती करने का लिया फैसला

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

RBI Repo Rate Cut: बजट में 12 लाख की आय पर टैक्स फ्री के बाद अब भारतीय रिजर्व बैंक ने होम लोन लेने वालों को बड़ी सौगात दी है. आज शुक्रवार को RBI की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक में गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि कमिटी ने रेपो रेट में एक चौथाई फीसदी की कटौती करने का फैसला लिया है. इस फैसले के बाद आरबीआई का रेपो रेट 6.50 फीसदी से घटकर 6.25 फीसदी हो जाएगा.

बता दें कि जब साल 2020 में कोरोना महामारी के कारण देशभर में लॉकडाउन लगा था. उस दौरान आरबीआई ने ब्याज दरों को घटाने का फैसला लिया था. वहीं, अब 5 सालों बाद आरबीआई ने ब्याज दरों में कटौती की है. इस फैसले के बाद बैंक के लिए होमलोन, एजुकेशन लोन, कारलोन, कॉरपोरेट लोन, पर्सनल लोन के ब्याज दरों में कटौती करने का रास्ता साफ हो गया है.

बैठक में इकोनॉमी डेवलपमेंट को लेकर की गई चर्चा

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्‍होत्रा ने कहा कि बैठक में इकोनॉमी डेवलपमेंट को लेकर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि हमने बैठक में फैसला किया है कि रेपो रेट को घटाया जा रहा है. अब रेपो रेट 6.50 से घटाकर 6.25 किया जा रहा है. रेपो रेट में कटौती के बाद अब आपके लोन की ईएमआई कम हो जाएगी.

गवर्नर संजय मल्‍होत्रा ने कहा कि ग्‍लोबल इकोनॉमी चुनौतियों से गुजर रही है. साथ ही वैश्विक स्‍तर पर महंगाई भी बढ़ रही है. वहीं फेडरल रिजर्व बैंक ने रेट में कई बार कटौती की है. साथ जियो पॉलिटिकल टेंशन भी बढ़ रहा है. जिस कारण दुनिया भर की इकोनॉमी पर असर पड़ रहा है. भारतीय रुपया अभी प्रेशर में है. रिजर्व बैंक के सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं.

आगे महंगाई दर और कम हो जाएगी- गवर्नर संजय मल्‍होत्रा

संजय मल्‍होत्रा ने कहा कि इस वित्त वर्ष 4.8 फीसदी महंगाई रहने का अनुमान है. वहीं आगे महंगाई दर और कम हो जाएगी. दिसंबर में रिटेल महंगाई दर और थोक महंगाई दर, दोनों में बदलाव हुआ. रिटेल महंगाई दर 4 महीने के निचले स्तर 5.22% पर है. वहीं थोक महंगाई दर बढ़कर 2.37% पर पहुंच गई है. नवंबर में यह 1.89% थी. उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक ने कहा कि सेकेंड्री मार्केट में गवर्नमेंट सिक्‍योरिटीज में ट्रेडिंग करने के लिए निवेशक सेबी द्वारा रजिस्‍टर्ड आरबीआई के प्‍लेटफॉर्म का उपयोग कर स‍कते हैं.

वित्त वर्ष 2024-25 में 6.7 फीसदी जीडीपी ग्रोथ रेट का अनुमान

भारतीय रिजर्व बैंक ने वर्ष 2024-25 के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट 6.4 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. इससे पहले 6.6 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया था. गवर्नर संजय मल्‍होत्रा ने कहा, अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए काम करते रहेंगे. साथ ही सभी इकोनॉमी के स्टेकहोल्डर्स के साथ कंसलटेशन का दौर जारी रहेगा. उन्होंने कहा, वैश्विक अर्थव्यवस्था के हालात चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं. भारतीय अर्थव्यवस्था में मजबूती बनी हुई है लेकिन वैश्विक हालात का असर भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा है.

ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में मामूली बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए ताजा रेट

More Articles Like This

Exit mobile version