New RBI Governor Sanjay Malhotra: सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई के नए गर्वनर का ऐलान कर दिया है. राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा को रिजर्व बैंक का अगला गवर्नर नियुक्त किया है. 1990 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी संजय मल्होत्रा, शक्तिकांत दास की जगह लेंगे. बता दें कि वर्तमान RBI गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल मंगलवार (10 दिसंबर, 2024) को समाप्त हो रहा है. ऐसे में संजय मल्होत्रा आरबीआई के 26वें गवर्नर होंगे.
संजय मल्होत्रा के बारे में जानें
संजय मल्होत्रा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. वह आईआईटी, कानपुर से कंप्यूटर विज्ञान में इंजीनियरिंग स्नातक हैं और प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, यूएसए से सार्वजनिक नीति में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. अब तक अपने 33 साल से अधिक के करियर में नेतृत्व और उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हुए, संजय मल्होत्रा ने बिजली, वित्त और कराधान, सूचना प्रौद्योगिकी, खान आदि समेत विविध क्षेत्रों में काम किया है. अपने पिछले कार्यभार में, उन्होंने भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के तहत वित्तीय सेवा विभाग में सचिव पद पर रहे.
दास ने निभाईं कई भूमिकाएं
मौजूदा आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग और आर्थिक मामलों के विभाग में सचिव के तौर पर काम कर चुके हैं. शक्तिकांत दास ने 8 केंद्रीय बजटों पर काम किया. वह 15वें वित्त आयोग के सदस्य और G-20 में भारत के लिए शेरपा भी थे. दास ने एशियाई विकास बैंक, विश्व बैंक, न्यू डेवलपमेंट बैंक और एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक में भारत के वैकल्पिक गवर्नर के रूप में अहम भूमिका निभाई.
ये भी पढ़ें :- खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में PLI ने दिया 2.89 लाख से अधिक रोजगार, 8,910 करोड़ का हुआ निवेश