‘सुधार करने का मिला था भरपूर समय…’, पहली बार Paytm पर आरबीआई का बयान आया सामने

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

RBI On Paytm Ban: बैंकिंग रेग्युलेटर भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर 31 जनवरी 2024 को बैन लगा दिया था. आरबीआई ने बैन के साथ कहा था कि कंपनी पेटीएम पेमेंट बैंक में नए ग्राहकों को नहीं जोड़ सकेगी. वहीं, पेटीएम बैंक की सारी सुविधाएं 29 फरवरी से बंद हो जाएंगी. अब सवाल उठने लगा कि क्या 29 फरवरी के बाद पेटीएम काम नहीं करेगा. इस पर कंपनी की ओर से कहा गया कि जैसे पहले पेटीएम काम करता था. ठीक वैसे ही 29 फरवरी के बाद भी पेटीएम काम करेगा.

इन सब के बीच पहली बार भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से पेटीएम को लेकर बयान जारी किया गया है. दरअसल, आज जब भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी मौद्रिक नीति का ऐलान किया, तो पेटीएम को लेकर कई बड़ी बातें कहीं. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ आरबीआई की ओर से कहा गया.

पेटीएम पर क्या बोले गवर्नर

जानकारी हो कि आज मौद्रिक नीति की घोषणा के दौरान रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने पेटीएम को लेकर अपनी बातों को रखा. उन्होंने स्प्ष्ट तौर पर कहा कि रेग्युलेशन के दायरे में आने वाली कंपनियों से रेग्युलेशन की गंभीरता और तौर-तरीकों के सही पालन की उम्मीद की जाती है. सभी कंपनियों को उपभोक्ताओं के हितों का ध्यान रखना चाहिए. हालांकि उन्होंने इस दौरान पेटीएम का नाम नहीं लिया, बल्कि उन्होंने सभी फिटनेस कंपनियों को नसीहत दी.

पेटीएम से जुड़े सवाल पर क्या बोले शक्तिकांत

जानकारी दें कि मौद्रिक नीति की घोषणा बाद पीसी के दौरान आरबीआई गवर्नर ने पेटीएम को लेकर भी कुछ सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि पेटीएम को सुधार करने के लिए पर्याप्त समय दिया गया. बावजूद इसके पेटीएम ने नियमों की अनदेखी की. इस वजह से उस पर कार्रवाई की गई.

उन्होंने कहा कि यदि सभी ने नियमों का पालन किया होता तो केंद्रीय बैंक किसी रेग्युलेटेड कंपनी के खिलाफ कार्रवाई क्यों करता? पेटीएम पेमेंट्स बैंक का मामला इंडिविजुअल है. इस मामले में पेमेंट्स के सिस्टम को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है. गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि एक जिम्मेदार रेग्युलेटर होने के नाते हम सिस्टम की स्टेबिलिटी, डिपॉजिटर्स और ग्राहकों के हितों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर हम कदम उठाते हैं.

यह भी पढ़ें: UPPSC RO/ARO Exam 2023: आयोग का आवश्यक सूचना जारी, इन परीक्षा केंद्रों के बदले पते

Latest News

सीएम योगी ने साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना, गंगा में क्रूज पर सवार होकर जल मार्ग से गए डोमरी

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पशु-पक्षियों से प्रेम करने की बानगी एक बार फिर काशी में दिखी। क्रूज पर...

More Articles Like This