Real Estate News : रियल एस्टेट से बड़ी खबर सामने आई है. प्रमुख हाउसिंग प्रॉपर्टीज की वार्षिक मूल्य वृद्धि में सितंबर 2024 तिमाही के दौरान एशिया प्रशांत क्षेत्र में मुंबई और दिल्ली ने जगह बनाई है. संपत्ति सलाहकार नाइट फ्रैंक द्वारा जारी किए गए एक हालिया रिपोर्ट में मुबंई और दिल्ली को वार्षिक मूल्य वृद्धि के लिए एशिया प्रशांत के शीर्ष पांच प्रमुख अवासीय बाजारों में स्थान मिला है. नाइट फ्रैंक ने बताया कि मुंबई में हाउसिंग प्रॉपर्टीज की कीमतें सालाना आधार पर साल 2024 की तीसरी तिमाही में 11.5 प्रतिशत बढ़ी है. .
रेस से बाहर हुए ये शहर
रिपोर्ट के अनुसार, समीक्षाधीन अवधि में प्रमुख आवासीय संपत्तियों के लिहाज से मनीला में 29.2 प्रतिशत और टोक्यो में 12.8 प्रतिशत की वार्षिक मूल्य वृद्धि हुई. शुक्रवार को नाइट फ्रैंक इंडिया ने एक बयान में कहा कि मुंबई एशिया प्रशांत क्षेत्र के लिए प्रमुख आवासीय संपत्तियों की मूल्य वृद्धि सूचकांक में तीसरे नंबर पर है. वहीं एशिया-प्रशांत के शीर्ष पांच प्रमुख आवासीय बाजारों में नोएडा और गुरुग्राम सहित बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई रेस से बाहर हो चुके हैं.
इतनी बढ़ी कीमते 1.5% बढ़ी कीमतें
मुंबई में हाउसिंग प्रॉपर्टीज का दाम वार्षिक आधार पर इस साल की तीसरी तिमाही में 11.5 प्रतिशत बढ़ी हैं. इसके साथ ही यह एशिया-पैसिफिक क्षेत्र में सालाना प्रमुख आवासीय मूल्य वृद्धि सूचकांक में तीसरे नंबर पर है. प्रमुख मुंबई इस साल की तीसरी तिमाही तक 953 अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ग फुट की औसत कीमत के साथ एशिया प्रशांत क्षेत्र का 14वां सबसे महंगा प्रमुख आवासीय बाजार है. एशिया-पैसिफिक क्षेत्र में सालाना प्रमुख आवासीय मूल्य वृद्धि सूचकांक में दिल्ली 5वें और बेंगलुरू सातवें स्थान पर है.
दिल्ली का खान मार्केट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित खान मार्केट सबसे महंगे खुदरा स्थानों की ग्लोबल लिस्ट में 22वें स्थान पर है. यहां वार्षिक किराया 229 अमेरिकी डॉलर यानी 19,000 रुपये से अधिक प्रति वर्ग फुट है. कुशमैन एंड वेकफील्ड (सीएंडडब्ल्यू) के मुताबिक, इटली में मिलान का वाया मोंटे नेपोलियोन 2,047 अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ग फुट के वार्षिक किराये के साथ दुनिया का सबसे महंगा स्थान बन गया है. यह न्यूयॉर्क के अपर 5वें एवेन्यू (49वें से 60वें स्ट्रीट) से भी आगे निकल गया, जहां किराया 2 हजार अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ग फुट है.
ये भी पढ़ें :- US: अमेरिका में ऐलान, ‘विश्व शांति पुरस्कार’ से नवाजे जाएंगे PM मोदी