Modi 3.0 की आहट से शेयर बाजार में रिकवरी, इन स्टॉक्स में लौटी खरीदारी

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Share Market: घरेलू शेयर बाजार में आज चुनावी नतीजों के दिन जमकर बिकवाली हुई है. चुनावी नतीजे में भाजपा का उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन न रहने से पीएसयू और अडानी के शेयरों में जबरदस्त बिकवाली हुई है. आज सुबह बीएसई सेंसेक्स 76,285.78 अंक पर खुला था. ट्रेडिंग सेशन के दौरान यह 6051 अंक गिरकर 70,234.43 तक लुढ़क गया था. हालांकि, बाद में कुछ रिकवरी हुई और दोपहर 2 बजे करीब सेंसेक्स 4.44 प्रतिशत यानी 3395 अंक की गिरावट के साथ 73,055 पर ट्रेड करता दिखा. वहीं निफ्टी 1058 अंक की गिरावट के साथ 22,205 पर ट्रेड करते दिखा.

कारोबार में शुरुआत में मार्केट में बड़ी गिरावट आई, लेकिन अंत में एनडीए के फिर से सरकार बनाने के संकेतों को देख मार्केट की जान में जान आई. दोपहर ढाई बजे करीब एनडीए की 300, इंडी गठबंधन की 225 और अन्य की 18 सीटें आती दिख रही थीं.

अडानी के शेयरों का बुरा हाल

चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझान में अडानी के शेयरों में निवेशकों ने जबरदस्त बिकवाली की. अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर आज गिरकर 2734 रुपये तक चला गया था. कुछ देर बाद रिकवरी कर दोपहर 2 बजे 12.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3175 रुपये पर ट्रेड करता दिखा. अडानी पोर्ट्स का शेयर दोपहर के ट्रेडिंग सेशन में 13.17 प्रतिशत गिरकर 1367 रुपये पर कारोबार करते दिखा. यह 1188 रुपये तक गिर गया था. अडानी पावर का शेयर 9.10 प्रतिशत गिरकर 795 रुपये पर कारोबार करते दिखा. यह 700 रुपये तक गिर गया था.

अडानी एनर्जी का शेयर 15.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1037 रुपये पर दिखा. यह 977 रुपये तक नीचे चला गया था. अडानी ग्रीन का शेयर 13.93 प्रतिशत गिरकर 1753 रुपये तक गया. यह 1630 रुपये तक नीचे गया था. अडानी टोटल का शेयर 11.70 प्रतिशत गिरकर 988 रुपये पर कारोबार करता दिखा. यह 897 रुपये तक गिर गया. अडानी विल्मर का शेयर 7.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 342 रुपये पर कारोबार करता दिखा, यह 331 रुपये तक नीचे गया था.

PSU शेयरों में हुई रिकवरी

भेल का शेयर दोपहर के सेशन में 17.22 प्रतिशत या 53.60 रुपये गिरकर 257.75 रुपये पर करोबार करते दिखा. यह आज 223 रुपये तक डाउन गया था। बीपीसीएल का शेयर 11.66 फीसदी या 77 रुपये की गिरावट के साथ 588 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। यह 566 रुपये तक नीचे गिर गया था. आईआरसीटीसी का शेयर 9.83 प्रतिशत यानी 103 रुपये गिरकर 950 रुपये पर ट्रेड करते दिखा. यह 843 रुपये तक डाउन गया था. आईआरएफसी का शेयर 8.18 प्रतिशत यानी 15 रुपये टूटकर 173 रुपये पर कारोबार करता दिखा. यह 151 रुपये तक नीचे पहुंच गया था.

सरकारी बैंकों के शेयरों में भी कम हुई गिरावट

दोपहर के ट्रेडिंग सेशन में बैंकिग शेयरों में कुछ रिकवरी दर्ज की गई. एसबीआई का शेयर 12.46 प्रतिशत या 112.85 अंक गिरकर 792.95 रुपये पर कारोबार करते दिखा. यह 734 रुपये तक नीचे गया था. बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 13.30 प्रतिशत यानी 39 रुपये गिरकर 257 रुपये पर कारोबार करता दिखा. यह 237 रुपये तक गिर गया था. पंजाब नेशनल बैंक 11.90 प्रतिशत यानी 16.30 रुपये की गिरावट के साथ 120 रुपये पर कारोबार करता दिखा. पहले यह 106 रुपये तक नीचे गया था.

ये भी पढ़ें :- Lok sabha Election 2024 Result: कपिल सिब्बल ने मतगणना एजेंटों से की अपील, कहा- “जब तक पूरा चुनाव खत्म ना हो जाए, तक तक….”

 

Latest News

UNSC में अमेरिका के वीटो की OIC ने की आलोचना, भारत वाली मांग को दी प्राथमिकता

UNSC Resolution: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने एक बार फिर से इजरायल के बचाव में वीटो का...

More Articles Like This