AI सेक्टर में मुकेश अंबानी का बड़ा दांव, इस शहर में बनाएंगे दुनिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Reliance Industries; Largest Data Centre: भारत के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी एआई सेक्‍टर में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में हैं. मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज गुजरात के जामनगर में दुनिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर बनाएगी. इसकी जानकारी ब्लूमबर्ग न्यूज़ की एक रिपोर्ट में दी गई है.

खबर के अनुसार, अंबानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी में अग्रणी ग्लोबल कंपनियों में से एक NVIDIA से AI सेमीकंडक्टर खरीद रहे हैं. पिछले साल अक्‍टूबर में Nvidia AI समिट में रिलायंस और अमेरिकी कंपनी Nvidia ने भारत में एआई इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए मिलकर काम करने का ऐलान किया था.

भारत में बेहतरीन डिजिटल कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर

Nvidia AI समिट में अमेरिकी कंपनी ने कहा था कि वह रिलायंस द्वारा बनाए जा रहे एक गीगावाट डेटा सेंटर के लिए अपने ब्लैकवेल एआई प्रोसेसर की सप्लाई करेगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने भी कहा था कि हम वास्तव में सभी लोगों के लिए समृद्धि लाने और दुनिया में समानता लाने के लिए खुफिया जानकारी का उपयोग कर सकते हैं. यूएस और चीन के अलावा, भारत में सबसे अच्‍छा डिजिटल कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर है.

भारत में AI सुपरकंप्यूटर

इससे पहले सितंबर 2024 में, रिलायंस इंडस्ट्रीज और Nvidia ने भारत में एआई सुपरकंप्यूटर डेवलप करने और देश की विविध भाषाओं पर प्रशिक्षित बड़े भाषा मॉडल बनाने के लिए पार्टनरशिप का ऐलान किया था. इसके बाद NVIDIA ने टाटा ग्रुप के साथ भी इसी तरह की पार्टनरशिप की. यह भारत की एआई महत्वाकांक्षाओं का समर्थन करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता का संकेत देता है.

खुद को डीप टेक कंपनी में बदल रही रिलायंस

साल 2024 में मुकेश अंबानी ने आरआईएल की 47वीं एजीएम में कहा था कि रिलायंस खुद को एक डीप टेक कंपनी में बदल रही है. अंबानी ने AI को मानव जाति के विकास में एक परिवर्तनकारी घटना बताया था, जो मानव जाति के सामने आने वाली जटिल समस्याओं को हल करने के लिए रास्ते खोल रही है.

इस सेक्‍टर में अडानी ग्रुप कर चुका है एंट्री

बता दें कि इससे पहले ही अडानी ग्रुप इस सेक्टर में कूद चुका है. अडानी एंटरप्राइेज ने अमेरिका की कंपनी EdgeConneX के बीच जॉइंट वेंचर बनाया है, जिसे अडानीकॉनेक्स नाम दिया गया है. यह भारत में हाइपरस्केल डेटा सेंटर का नेटवर्क बनाने की प्‍लान कर रहा है.

ये भी पढ़ें :- मुझे पसंद करते हैं किम जोंग… अमेरिका के कट्टर दुश्मन से दोस्ती करेंगे डोनाल्ड ट्रंप?

 

 

Latest News

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने Rahul Gandhi पर बोला हमला, कहा- ‘कांग्रेस पार्टी सबसे ज्यादा खतरे में है और…’

संभल स्थित श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल...

More Articles Like This

Exit mobile version