2024 में वाहनों की खुदरा बिक्री 9% बढ़कर 2.6 करोड़ यूनिट के पार

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
भारत में वाहनों की खुदरा बिक्री 2024 में सालाना आधार पर 9% बढ़कर 26 मिलियन यूनिट (2.6 करोड़ यूनिट) से पार हो गई है. वाहनों की खुदरा बिक्री को लेकर यह बढ़ोतरी निजी खपत और प्रयोज्य आय (डिस्पोजेबल इनकम) बढ़ने की वजह से देखी गई. यह 2018 में एक साल में 25.4 मिलियन यूनिट के प्री-कोविड शिखर को भी पार कर गया है.
उद्योग विशेषज्ञों ने कहा, 2025 में इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च और एंड यूजर सेगमेंट में वृद्धि को लेकर सरकार के फोकस पर नजर बनी रहेगी, क्योंकि यह कमर्शियल वाहन उद्योग के लिए अच्छा रहेगा. टाटा मोटर्स लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने कहा, ‘आगे देखते हुए हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कमर्शियल वाहन उद्योग के अधिकांश क्षेत्रों में मांग में सुधार होगा.’ फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अनुसार, 2025 में एक के बाद एक लॉन्च की वजह से आशावाद बना हुआ है.
उम्मीद है कि इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) क्षेत्र अच्छा प्रदर्शन करेगा. 2024 में, ईवी की बिक्री 1.95 मिलियन यूनिट तक पहुंच गई, जो 2023 में 1.5 मिलियन थी. ईवी पेनिट्रेशन भी पिछले वर्ष के 6.39 प्रतिशत की तुलना में 7.5 प्रतिशत तक बढ़ गई. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्पेस में बजाज ऑटो की बाजार हिस्सेदारी दिसंबर 2024 में 3 प्रतिशत बढ़कर 25 प्रतिशत हो गई, जो नवंबर में 22 प्रतिशत थी. वहीं, ओला इलेक्ट्रिक की बाजार हिस्सेदारी दिसंबर में मासिक आधार पर 5 प्रतिशत घटकर 19 प्रतिशत रह गई. नवंबर में यह 24% थी. यात्री वाहन (पीवी) स्पेस में, मारुति सुजुकी इंडिया ने दिसंबर 2024 में बिक्री में 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले साल इसी महीने में 1,37,551 यूनिट से बढ़कर 1,78,248 यूनिट हो गई.

ऑटोमेकर किआ इंडिया ने 2024 में की थी कारों की सबसे अधिक बिक्री

ऑटोमेकर किआ इंडिया ने पिछले वर्ष की तुलना में 2024 में कुल बिक्री में 6% की वृद्धि दर्ज की, जो 2,55,038 यूनिट थी, जो इसकी अब तक की सबसे अधिक वार्षिक बिक्री थी. कंपनी ने 2023 में 2,40,919 यूनिट बेची थीं. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने 2024 में 6,05,433 यूनिट की अब तक की सबसे अधिक वार्षिक घरेलू बिक्री दर्ज की.
–आईएएनएस
ये भी पढ़ें :- Hijab Ban: स्विट्जरलैंड में हिजाब बैन, कानून तोड़ा तो देना होगा भरकम जुर्माना
Latest News

Dadi Ratan Mohini Passed Away: ब्रह्माकुमारी की प्रमुख राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी का निधन, 101 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

Dadi Ratan Mohini Passed Away: ब्रह्माकुमारीज की प्रमुख राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी का सोमवार देर रात निधन हो गया. उन्होंने...

More Articles Like This

Exit mobile version