Rice Export: मलेशिया को गैर-बासमती सफेद चावल भेजेगा भारत, सरकार ने निर्यात प्रतिबंध के बाद भी दी अनुमति

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rice Export to Malaysia: केंद्र सरकार ने नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (NCEL) के जरिए मलयेशिया को 2 लाख टन गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात की अनुमति दे दी है. हालांकि घरेलू आपूर्ति को बढ़ावा देने के लिए पिछले साल 20 जुलाई से ही गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर रोक लगा दिया गया है, लेकिन अनुरोध पर प्रतिबंध के बाद भी कुछ देशों को उनकी खाद्य सुरक्षा आवश्‍यकताओं को पूरा करने के लिए सरकार की अनुमति पर निर्यात करने की इजाजत है.

मलेशिया को 2 लाख मीट्रिक टन चावल के निर्यात की अनुमति

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना जारी कर कहा है कि एनसीईएल से मलेशिया को 2 लाख मीट्रिक टन गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात की अनुमति है. भारत ने पहले भी पड़ोसी देश नेपाल, कोटे डी आइवर, गिनी, कैमरून,  मलेशिया, फिलीपींस और सेशेल्स जैसे देशों को इन निर्यातों की छूट दी है.

एनसीईएल बहु-राज्‍य सहकारी समिति

नेशनल कोऑपरेटिव एक्‍सपोर्ट्स लिमिटेड (एनसीईएल) एक बहु-राज्य सहकारी समिति है. इसे देश की कुछ अग्रणी सहकारी समितियों के तरफ से संयुक्त रूप से बढ़ावा दिया जाता है. इन सहकारी समितियों में गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (जीसीएमएमएफ) जिसे अमूल के नाम से जाना जाता है, भारतीय कृषक उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको), भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (नेफेड) और कृषक भारती सहकारी लिमिटेड (कृभको) आदि शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :- भारत आएगा जाकिर नाइक? जानिए मलेशिया के प्रधानमंत्री ने क्या कहा

 

More Articles Like This

Exit mobile version