RIL Q3 Results: रिलायंस इंडस्‍ट्रीज को 21,930 करोड़ का शुद्ध मुनाफा, जियो-रिटेल ने बढ़ाई कमाई

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
RIL Q3 Results: निजी क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने दिसंबर में समाप्‍त तीसरी तिमाही में बंपर मुनाफा कमाया. तेल एवं गैस से लेकर रिटेल व डिजिटल प्‍लेटफॉर्म तक अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराते हुए कंपनी का कुल मुनाफा अक्‍टूबर-दिसंबर तिमाही में बढ़कर 21,930 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 17,265 करोड़ रुपये रहा था. इस तरह मुनाफा 11.7 फीसदी बढ़ गया है.
गुरुवार को रिलायंस इंडस्‍ट्रीज ने बताया कि चालू वित्‍तवर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी को 2,67,186 करोड़ रुपये का राजस्‍व प्राप्‍त हुआ है, पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 2.25 लाख करोड़ रुपये था. इसमें 7.7 फीसदी का इजाफा हुआ है. इस लिहाज से कंपनी का टैक्‍स पूर्व कुल मुनाफा यानी EBITDA 48,003 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 40,656 करोड़ रुपये रहा था. इसमें भी 7.8 फीसदी का इजाफा हुआ है.

कितना रहा कर्जा और खर्च

31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए रिलायंस का पूंजीगत खर्च 32,259 करोड़ रुपये रहा है, जबकि कंपनी का कन्सोलिडेटेड लोन पिछले वर्ष के मुकाबले थोड़ा कम हुआ है. पिछले साल 31st Dec 2023 को ये कर्ज 1,19,372 करोड़ था, जो कम होकर 1,15,465 करोड़ रह गया है. इस तरह देखा जाए तो कंपनी ने अपने खर्चे पर काबू पाने के साथ ही कर्ज को भी घटाने में सफलता हासिल की है.

जियो ने कराई बंपर कमाई

तीसरी तिमाही में जियो प्लेटफ़ॉर्म्स के EBIDTA ने एक नए ऊंचे स्तर को छूते हुए 18.8% (Y-o-Y) की बढ़त देखी और 16,585 करोड़ तक पहुंच गया है. इस तरह जियो प्लेटफ़ॉर्म्स लिमिटेड का शुद्ध मुनाफ़ा 26% बढ़कर 6,861 करोड़ रुपये हो गया है. 2024 के अंत तक जियो के ग्राहकों की संख्या 48 करोड़ 21 लाख पहुंच गई है, जो पिछले साल से 2.4% अधिक है. इस दौरान कंपनी ने 33 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं.

रिटेल बिजनेस ने दिखाया दम

दिसंबर तिमाही के लिए रिलायंस रिटेल का सकल राजस्व सालाना आधार पर 8.8% बढ़कर 90,333 करोड़ रुपये जा पहुंचा, जो त्योहारी सीज़न में नए उत्पादों के लॉन्च, प्रचार और इन-स्टोर गतिविधियों के दम पर बढ़ा है. रिलायंस रिटेल का EBITDA 6,632 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही से 9.8% अधिक रहा. इस साल रिलायंस रिटेल ने 779 नए स्टोर खोले और कुल स्टोर की संख्या बढ़कर 19,102 हो गई है.
Latest News

मां ब्रह्माणी मंदिर को दिया जाएगा भव्य रूप, परिवहन मंत्री ने एसडीएम के साथ किया निरीक्षण

Ballia: प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने गुरुवार को नगर से सटे ब्रह्माइन स्थित  के मंदिर व...

More Articles Like This

Exit mobile version