SBI बढ़ाएगा ब्रांच का नेटवर्क, FY25 में 600 नए ब्रांच खोलने का प्लान, जानें

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

SBI: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने मौजूदा वित्त वर्ष (FY25) में देशभर में 600 नई शाखाएं खोलने की योजना बनाई है. इसकी जानकारी 2 अक्टूबर यानी कल बैंक के चेयरमैन सी एस सेट्टी ने दी. एसबीआई का उद्देश्य उभरते क्षेत्रों और बड़े रेसिडेंशियल टाउनशिप में बिजनेस के अवसरों को भुनाने का है. इस पहल से बैंक अपनी पहुंच को और अधिक विस्तार देना चाहता है.  इस पहल से उन क्षेत्रों में भी बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी, जहां अब तक ये सीमित थीं.

आर्थिक विकास के लिहाज से महत्‍वपूर्ण कदम

एसबीआई का यह प्‍लान देश के आर्थिक विकास और नए बाजारों में बैंकिंग सुविधाओं का विस्तार करने के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है. नए शाखाओं के खुलने से स्थानीय और उभरते क्षेत्रों में वित्तीय सेवाएं बेहतर होंगी, जिससे इन क्षेत्रों में बैंकिंग कारोबार नए ऊंचाई पर जाएगा. इसके साथ ही, यह कदम बैंक की पहुंच को और अधिक मजबूती देगा, जिससे ग्राहकों को अधिक सुविधाजनक सेवाएं प्राप्‍त हो सकेंगी.

ऐलान के बाद एसबीआई के शेयरों में तेजी

इस ऐलान के बाद स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में भी तेजी दर्ज की गई. बता दें कि बीते 1 अक्टूबर को बीएसई पर बैंक का स्टॉक 1.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 797 रुपये पर बंद हुआ था. साथ ही, बैंक का मार्केट कैप बढ़कर 7.11 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वर्तमान में एसबीआई के स्‍टॉक का 52-सप्ताह का हाई लेवल 912.10 रुपये और 52-सप्ताह का निम्नतम स्तर 543.15 रुपये रहा है.

हजारों नई नौकरियों के अवसर

बैंक के इस विस्तार से न केवल बैंकिंग सेवाओं का विस्तार होगा, बल्कि हजारों नई नौकरियों के अवसर भी मिलेंगे.  देश के युवाओं और बैंकिंग क्षेत्र के लिए यह एक गोल्‍डेन चांस है, जिससे रोजगार के नए दरवाजे खुलेंगे और भारत की इकोनॉमी को भी नई गति मिलेगी. स्‍टेट बैंक की यह पहल बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र में एक बड़ा कदम साबित हो सकती है, जिससे ग्राहकों के साथ ही स्‍टॉकहोल्‍डर्स को भी फायदा होगा.

SBI के चेयरमैन ने बताया विस्तार का पूरा प्लान

SBI के चेयरमैन सीएस शेट्टी ने बैंक के विस्तार योजना का खुलासा किया. उन्‍होंने कहा कि हमारे पास ब्रांच विस्तार की ठोस योजनाएं हैं, जो मुख्य रूप से उभरते क्षेत्रों पर केंद्रित होंगी. अभी कई बड़ी आवासीय कॉलोनियों तक हमारी पहुंच नहीं है, जिसे हम अब कवर करना चाहते हैं. इस वित्तीय वर्ष में हम करीब 600 नई शाखा खोलने की योजना बना रहे हैं. शेट्टी ने यह भी बताया कि एसबीआई 50 करोड़ से अधिक ग्राहकों को सेवाएं देता है और इसे गर्व के साथ बैंक “प्रत्येक भारतीय और हर भारतीय परिवार का बैंकर” कहता है. यह विस्तार योजना बैंक को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति और अधिक मजबूत करने का अवसर देगी.

पिछले साल के प्रदर्शन की झलक

बता दें वित्त वर्ष 2023-24 में एसबीआई ने 137 नई शाखाएं खोली थीं, जिनमें से 59 शाखाएं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित थीं. मार्च 2024 तक, एसबीआई के पास देशभर में 22,542 शाखाएं हैं. इसके अलावा, 65 हजार एटीएम और 85 हजार बैंकिंग प्रतिनिधि एसबीआई की सेवाओं को और मजबूत करते हैं, जो ग्राहकों की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने में मददगार होते हैं. स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया का यह विस्तार न केवल बैंक की पहुंच बढ़ाएगा, बल्कि बैंकिंग इंडस्‍ट्री को भी नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.

ये भी पढ़ें :- Vande Bharat Sleeper Express: जल्द ही वंदेभारत स्लीपर ट्रेन भरेगी रफ्तार, सामने आई बड़ी डिटेल

 

More Articles Like This

Exit mobile version