एनर्जी मैनेजमेंट और ऑटोमेशन सेक्टर की दिग्गज कंपनी Schneider Electric ने भारत में तीन नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट खोलने की योजना बनाई है. यह घोषणा Schneider Electric के सीईओ ओलिवियर ब्लम ने Elecrama 2025 के उद्घाटन सत्र में की. कंपनी फिलहाल भारत में 31 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स का संचालन कर रही है और अब कोलकाता, हैदराबाद और अहमदनगर में तीन नए प्लांट स्थापित करेगी.
भारत में निवेश और विस्तार
Schneider Electric ने पहले ही ₹3,200 करोड़ के निवेश की घोषणा की थी और 2026 तक अपने इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर को 1.2 मिलियन स्क्वायर फीट तक बढ़ाने की योजना बना रही है. ओलिवियर ब्लम ने कहा, कंपनी एआई, डिजिटल ग्रिड्स, IoT-इनेबल्ड डिस्ट्रिब्यूटेड एनर्जी रिसोर्सेज, माइक्रोग्रिड्स, स्मार्ट बिल्डिंग्स और स्मार्ट सिटीज़ जैसी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी पर ध्यान दे रही है। इससे अगले 25 वर्षों में 75 प्रतिशत तक कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने का लक्ष्य है.
कंपनी के लिए भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बाजार है और इसे चार प्रमुख वैश्विक हब में गिना जाता है. Schneider Electric के ग्रेटर इंडिया जोन के अध्यक्ष और MD & CEO दीपक शर्मा ने कहा कि कंपनी की सस्टेनेबल और ऑटोमेशन टेक्नोलॉजी भारत के डिजिटलीकरण और डिकार्बोनाइजेशन लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करेगी. Schneider Electric का यह विस्तार भारत में एनर्जी ट्रांजिशन, डिजिटलाइजेशन और सस्टेनेबिलिटी को नई गति देगा.