Sensex Closing bell: आज कैसी रही शेयर बाजार की चाल? जानिए सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sensex Closing bell: घरेलू शेयर बाजार में लगातार चौथे सत्र में बिकवाली देखन को मिली. मंगलवार को सेंसेक्स 820.97 (1.03%) अंक टूटकर 78,675.18 लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 257.85 (1.07%) अंक फिसलकर 23,883.45 पर पहुंचा. मंगलवार यानी कारोबारी हफ्ते के दूसरे बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के शेयरों में बिकवाली से निवेशकों को करीब 5.76 लाख करोड़ रुपये का चूना लग गया.

विदेशी फंडों की निरंतर निकासी और सुस्त वैश्विक रुझानों के बीच बिकवाली के दबाव के कारण मंगलवार को शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में एक-एक प्रतिशत की गिरावट इर्ज की गई. ऐसे में बीएसई का सेंसेक्स 820.97 अंक या 1.03 प्रतिशत गिरकर 78,675.18 अंक पर बंद हुआ.

आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

 निफ्टी 50 के 50 में से केवल 4 शेयर हरे निशान में बंद हुए, जिनमें Trent, Sun Pharma, HCL Tech और Infosys टॉप गेनर्स में शामिल हैं, ये 0.42 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ बंद हुए. इसके अलावा, Britannia Industries, BEL, NTPC, Asian Paints, HDFC Bank, SBI, TATA Motors और Bajaj Auto आदि निफ्टी 50 के उन 46 शेयरों में शामिल रहे जिनमें गिरावट देखी गई. इसमे 7.30 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए.

इसे भी पढें:- अप्रैल-नवंबर में 15.4% बढ़ा भारत का शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह

Latest News

Forex Reserve: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में जबरदस्त उछाल, गोल्ड रिजर्व में भी बढ़ोत्‍तरी

India Forex Reserve: भारत के खजाने में लगातार चौथे हफ्ते बढ़ोत्‍तरी दर्ज की गई है. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार...

More Articles Like This