Sensex Closing Bell: चालू हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार के कामकाज की समाप्ति कमजोरी पर हुई है. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 203 अंक फिसलकर 76490 अंक के लेवल पर बंद हुआ है, तो वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स करीब 31 अंक गिरकर 23 259 अंक के स्तर पर बंद हुआ है. शेयर बाजार के कामकाज में कमजोरी के बीच निफ़्टी आईटी इंडेक्स लगभग दो प्रतिशत गिरकर बंद हुआ है.
Sensex Closing Bell: कारोबार में बना रहा उतार-चढ़ाव
दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार शाम को लाल निशान में बंद हुए हैं. दिनभर के कामकाज में बीएसई सेंसेक्स कभी लाल निशान में तो कभी हरे निशान में कारोबार करता रहा. बीएसई स्मॉल कैप, निफ़्टी फार्मा इंडेक्स, निफ़्टी ऑटो मामूली तेजी पर बंद हुए. वहीं, सभी सेक्टरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं.
आज के टॉप गेनर्स
बात करें आज के शेयर बाजार के टॉप गैनर्स की तो इसमें अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, सिप्ला, पावर ग्रिड, नेस्ले इंडिया और एचडीएफसी लाइफ के शेयर शामिल रहे हैं.
आज के टॉप लूजर्स
इसके अलावा, टॉप लूजर्स में टेक महिंद्रा, विप्रो, महिंद्रा, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, एलटी और एचडीएफसी बैंक के शेयर शामिल रहे हैं. वहीं, शेयर बाजार के कामकाज में उतार-चढ़ाव के बीच अल्ट्राटेक सीमेंट, सिप्ला, टाटा स्टील, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, डिवीज लैब और भारती एयरटेल के शेयर 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं.
इसे भी पढ़ें:-India Maldives Relations: भारत आए मुइज्जू से मिले कैबिनेट मंत्री एस जयशंकर, मालदीव के साथ मिलकर करेंगे काम!