Sensex Closing Bell: ऑटो और बैंकिंग शेयरों में गिरावट तथा विभिन्न सेक्टरों में सुस्त कारोबार के बीच कारोबारी हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार अपनी शुरुआती बढ़त गंवाने के बाद फ्लैट नोट पर बंद हुए. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स में मामूली गिरावट देखी गई. जबकि निफ्टी में हल्की बढ़त रही.
हालांकि, व्यापक बाजारों में बीएसई मिडकैप में 0.53 फीसदी और बीएसई स्मॉलकैप में 1.13 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी के साथ अपनी चमक बरकरार रखी.
किस लेवल पर रहें सेंसेक्स-निफ्टी
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 12.16 अंक या 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट लेकर 80,424.68 लेवल पर बंद हुआ. जबकि सेंसेक्स में 80,332.65 और 80,724.40 के रेंज में कारोबार हुआ. वहीं, दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 31.50 अंक या 0.13 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 24,572.65 पर बंद हुआ. निफ्टी में आज यानी सोमवार 24,522.95 और 24,638.80 के रेंज में कारोबार हुआ.
इसे भी पढ़े:- भारत-अफ्रीका व्यापार सम्मेलन के लिए देश में अतिथियों का आगमन शुरू, दिल्ली एयरपोर्ट पर जिम्बाब्वे के उपराष्ट्रपति का हुआ स्वागत