Sensex Opening Bell: वैश्विक बाजारों में मजबूती के बाद शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबार की शुरूआत हरे निशान पर हुई. फिलहाल बीएसई सेंसेक्स 253.33 (0.40%) अंकों की मजबूती के साथ 63,170.96 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 74.45 (0.4%) अंक चढ़कर 18,762.55 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन मेटल, फार्मा और रियल्टी सेक्टर के शेयर सबसे ज्यादा मजबूत दिखे. निफ्टी में डॉ रेड्डीज, हिंडाल्को और डिवीज लैब के शेयर टॉप गेनर के रूप में कारोबार करते दिखे. इससे पहले वीरवार को बीएसई सेंसेक्स 310 अंक नीचे फिसलकर 62,917 अंकों के लेवल पर बंद हुआ था. अबतक के कारोबार में डी मार्ट के शेयरों में 3 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं टीसीएस के शेयर दो फीसदी तक फिसलकर कारोबार करते दिखे हैं.