Sensex opening bell: मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, जानिए सेंसेक्स-निफ्टी किस लेवल पर कर रहे कारोबार

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sensex opening bell: घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से निरंतर निवेश में निचले स्तरों पर खरीदारी से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी आई. शुरुआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 324.83 अंक चढ़कर 79,820.98 के लेवल पर कारोबार करता हुआ नजर आया. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का निफ्टी 100.7 अंक चढ़कर 24,242 अंक पर पहुंच गया.

इन कंपनियों को हुआ लाभ

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज और पावर ग्रिड में सर्वाधिक लाभ रहा. वहीं, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी सबसे अधिक नुकसान हुआ है.

दुनिया के बाजार का हाल

जारी आकड़ों के मुताबिक, एशियाई बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स मंगलवार को मामूली ऊपर बढ़ा.  जानकारों का मानना है कि ऐसा अमेरिकी शेयर बाजार के लगातार पांचवें सत्र में बढ़त पर रहने से हुआ है. एशियाई बाजारों में जापान ने तेजी का नेतृत्व किया, वहीं ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया में स्टॉक्स थोड़ा कमजोर हुए. वहीं, सोमवार की रात अमेरिकी शेयर बाजार में मिला-जुला रुख देखने को मिला. इस दौरान डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

इसे भी पढें:-Petrol Diesel Prices: देवउठनी एकादशी पर बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर में क्या है रेट

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This

Exit mobile version