Sensex Opening Bell: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरूआत हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 85,893.84 अंक पर खुला. शुरुआती कारोबार में यह 0.04 फीसदी या 26 अंक की मामूली उछाल के साथ 85,877 पर ट्रेड करता नजर आया.
वहीं, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 शेयर हरे निशान पर और 16 शेयर लाल निशान पर थे. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी शुरुआती कारोबार में 0.03 फीसदी या 7.85 अंक की बढ़त के साथ 26,223 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार में निफ्टी पैक के 50 शेयरों में से 24 शेयर हरे निशान पर और 26 शेयर लाल निशान पर दिखाई दिए.
इन शेयरों में दिखी तेजी
बता दें कि निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी एलटीआई माइंडट्री में 2.85 प्रतिशत, टेक महिंद्रा में 2.75 प्रतिशत, इन्फोसिस में 2.65 प्रतिशत, विप्रो में 2.40 प्रतिशत और हिंडाल्को में 2.28 प्रतिशत की देखी गई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट पावरग्रिड में 2.18 फीसदी, लॉर्सन एंड टुब्रो में 1.65 फीसदी, भारती एयरटेल में 1.57 फीसदी, ओएनजीसी में 1.32 फीसदी और टाटा कंज्यूमर में 0.74 फीसदी देखी गई.
निफ्टी आईटी में सबसे अधिक तेजी
बता करें सेक्टोरल सूचकांकों की, तो शुरुआती कारोबार में निफ्टी आईटी में सबसे अधिक 2.65 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. इसके अलावा, निफ्टी मेटल में 1.13 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 0.13 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.19 प्रतिशत, निफ्टी हेल्थकेयर में 0.07 प्रतिशत, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.28 प्रतिशत और निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.10 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली.
इसके अलावा, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.27 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी में 1.07 प्रतिशत, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.23 प्रतिशत, निफ्टी मीडिया में 0.41 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी में 0.40 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.37 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो में 0.16 प्रतिशत और निफ्टी बैंक में 0.25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.
इसे भी पढें:-Gold Silver Price Today: लंबे उछाल के बाद सोने-चांदी की रफ्तार पर लगा ब्रेक, जानिए आज का भाव