SEZ ने FY24-25 में IT सेवाओं और सॉफ्टवेयर निर्यात में दर्ज की 7% की वृद्धि

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
इंदौर के विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) ने सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनियों से सेवाओं और सॉफ्टवेयर के निर्यात में उछाल की सूचना दी, जो वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 4,038.6 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. यह पिछले वर्ष की तुलना में 7% की वृद्धि को दर्शाता है, जो मुख्य रूप से बढ़े हुए निर्यात के कारण है. एसईजेड विकास आयुक्त कार्यालय के आंकड़ों से पता चला है कि अप्रैल 2024 और मार्च 2025 के बीच निर्यात के आंकड़े पिछले साल की इसी अवधि के 3,781.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,038.6 करोड़ रुपये हो गए.
एसईजेड वर्तमान में लगभग 22 आईटी और आईटीईएस कंपनियों को समायोजित करता है जो इस समृद्ध क्षेत्र में योगदान देती हैं. उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वालों में क्रिस्टल आईटी पार्क कंपनियों ने कुल 703.58 करोड़ रुपये का निर्यात दर्ज किया, जो पिछले साल से 19% की वृद्धि को दर्शाता है. इंफोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) जैसी प्रमुख कंपनियों ने भी मजबूत वृद्धि दिखाई. इंफोसिस ने 817.10 करोड़ रुपये का निर्यात दर्ज किया, जो 19.7% की वृद्धि को दर्शाता है, जबकि टीसीएस ने 1,847.9 करोड़ रुपये हासिल किए,
जो पिछले वित्त वर्ष से 7.10% की वृद्धि है. हालांकि, सभी कंपनियों ने विकास का अनुभव नहीं किया. इम्पेटस इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड ने अपने निर्यात में 15.9% की गिरावट देखी, जो 573.6 करोड़ रुपये थी और यश टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ने 3.82% की कमी दर्ज की, जिससे वित्त वर्ष 2025 के लिए उनका निर्यात 96.46 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, अप्रैल 2024-मार्च 2025 के दौरान बहु-उत्पाद एसईजेड से निर्यात 9.23% घटकर 12,948 करोड़ रुपये रह गया, जो कि फार्मास्यूटिकल निर्यात में गिरावट के कारण हुआ, जो इंदौर के बहु-उत्पाद एसईजेड से कुल निर्यात टोकरी का 65% से अधिक है.
Latest News

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने 61 सड़कों का किया लोकार्पण व शिलान्यास, बोले- ‘बलिया विधानसभा में बिछेगा सड़कों का जाल… ‘

Ballia: प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र में पिछले व वर्तमान वित्तीय वर्षों...

More Articles Like This