सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को लेकर बड़ा अपडेट, RBI ने तय की कीमत, जानिए डिटेल्स

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sovereign Gold Bond: सावरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड (SGB) में 5 साल पहले निवेश करने वालों के लिए नया अपडेट है. आरबीआई ने सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड स्‍कीम की पहली सीरीज के लिए प्रीमैच्‍यॉर रीडेम्‍पशन को लेकर बड़ी जानकारी दी है. भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि SGB स्कीम, 2020-21 की पहली सीरीज के तहत प्रीमैच्यॉर रीडेम्पशन के लिए 28 अप्रैल, 2025 की तारीख तय की गई है. इसके लिए आरबीआई ने 9600 रुपये प्रति यूनिट की कीमत तय की है.

8 साल में मैच्यॉर होती है SGB स्कीम

बताते चलें कि बीजीएस स्कीम, 2020-21 की पहली सीरीज के तहत 28 अप्रैल, 2020 को गोल्ड बॉन्ड यूनिट्स जारी किए थे. SGB स्कीम 8 साल में मैच्यॉर होती है, लेकिन इससे 5 वर्ष के बाद प्रीमैच्यॉर एग्जिट लिया जा सकता है. ये स्कीम 5 साल के लॉक-इन पीरियड के साथ आती थी। यूनिट्स जारी होने की तारीख से 5 साल पूरा होने पर इसे बेचकर निकला जा सकता था। हालांकि, सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को बंद कर दिया है।

आरबीआई ने अपने नोटिफिकेशन में लिखा-

केंद्रीय बैंक ने अपने नोटिफिकेशन में लिखा, “सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम पर भारत सरकार के नोटिफिकेशन F. No. 4(4)-B(W&M)/2020 दिनांक 13 अप्रैल, 2020 (SGB 2020-21 Series I – Issue date April 28, 2020) के मुताबिक, गोल्ड बॉन्ड के प्रीमैच्यॉर रिडेम्पशन की अनुमति ऐसे गोल्ड बॉन्ड के जारी होने की तारीख से 5वें साल के बाद दी जा सकती है, जिस तारीख को ब्याज देय होगा. इसलिए, उपरोक्त किश्त के प्रीमैच्यॉर रीडेम्पशन की अगली देय तारीख 28 अप्रैल, 2025 होगी.”

IBJA द्वारा प्रकाशित भाव के औसत आधार पर तय होती है कीमत 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने बयान में कहा, “एसजीबी का रिडेम्पशन प्राइस, रिडेम्पशन की तारीख से पिछले तीन कारोबारी दिनों के 999 शुद्धता वाले सोने के बंद भाव के साधारण औसत पर आधारित होगा, जैसा कि इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा प्रकाशित किया जाता है. इसलिए, 28 अप्रैल, 2025 को देय प्रीमैच्यॉर रिडेम्पशन के लिए रिडेम्पशन प्राइस 3 कारोबारी दिनों यानी 23 अप्रैल, 24 अप्रैल और 25 अप्रैल, 2025 के लिए सोने के बंद भाव के साधारण औसत के आधार पर SGB की प्रति यूनिट 9,600 रुपये होगा.”

ये भी पढ़ें :- भारत में 2024 में App Store Ecosystem से डेवलपर्स की जबरदस्त कमाई

 

 

 

 

More Articles Like This

Exit mobile version