Opening Bell: लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, 500 अंक गिरा सेंसेक्‍स

Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला. शुक्रवार को ग्‍लोबल मार्केट से मिले नकारात्‍मक संकेतों के बाद  शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर खुले. बीएसई Sensex 500 अंक गिरकर 65,895 के लेवल पर खुला. हालांकि, कुछ देर बाद यह 66,379 के लेवल पर आ गया. वहीं दूसरी ओर NSE Nifty 50 को 19,700 के लेवल पर कारोबार करते देखा गया.

अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में चढ़ाव और उसके बाद ग्‍लोबल प्रतिस्पर्धियों में कमजोरी से भी सेंटिमेंट पर असर पड़ा. इन्फोसिस 2 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ सबसे अधिक नुकसान में रही. एक्सिस बैंक, विप्रो, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई जैसी अन्य प्रमुख कंपनियों के शेयर घाटे में दिखें. वहीं दूसरी ओर, एचसीएल टेक्नोलॉजीज में 2.5 प्रतिशत की तेजी आई.

जानें कैसा रहेगा आज का बाजार

अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में वृद्धि और आईटी दिग्गज कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद ग्रोथ फोरकॉस्ट में कटौती के कारण भारतीय शेयर बाजार आज लाल निशान पर खुला है. सुबह 07:00 बजे गिफ्ट निफ्टी 19,700 के आसपास शुरू हुआ, जो NSE बेंचमार्क– Nifty 50 इंडेक्स पर 100 अंक से अधिक के गैप का संकेत देता है.

WPI-आधारित महंगाई दर पर निवेशक की नजर

ओवरनाइट, जब अमेरिका में महंगाई दर मासिक आधार पर उम्मीद से थोड़ा ज्यादा 0.4 फीसदी बढ़ गई तो  अमेरिकी इंडेक्स– डॉव जोन्स, नैस्डैक, S&P 500 में 0.5 फीसदी से अधिक की गिरावट दिखी. इससे अमेरिका की 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड बढ़कर 4.73 फीसदी हो गई. हालांकि घरेलू लेवल पर, सितंबर में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 3 महीने के निचले स्तर 5.02 प्रतिशत पर आ गई. अब आज निवेशक घोषित होने वाली WPI-आधारित महंगाई दर पर अपनी कड़ी नजर रखेंगे.

इसके अलावा, इन्फोसिस ने फाइनेंशियल ईयर 24 की दूसरी तिमाही (Q2FY24) में सालाना आधार पर (YoY) 3.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज करते हुए 6,212 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफीट दर्ज किया. इसके साथ ही, अपने FY24 रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस को स्थिर करेंसी के तौर पर पहले की 1-3.5 फीसदी से घटाकर 1.0-2.5% कर दिया.

Latest News

Sharad Pawar ने पार्टी उम्मीदवारों के साथ की जूम मीटिंग, कहा- ‘जब तक रिजल्ट…’

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार (23 नवंबर) को सुबह 7 बजे वोटों की गिनती शुरु...

More Articles Like This

Exit mobile version