Stock Market: शेयर बाजार में सुस्‍ती, जानें किस लेवल पर ओपेन हुए सेंसेक्‍स-निफ्टी

Stock Market : बुधवार (22 नवंबर) को घरेलू शेयर बाजार की फ्लैट शुरुआत होते नजर आई. बीएसईं सेंसेक्स में 43.27 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की बढ़त दिखा. शुरुआत में सेंसेक्‍स 65,982.60 के लेवल पर कारोबार करते नजर आया.  वहीं बात करें निफ्टी की तों इसमें 14.45 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की बढ़त दिखी. आज निफ्टी  19797.80 के लेवल पर कारोबार करते दिखा.

प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट

प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 158.99 अंक यानी 0.24 प्रतिशत गिरा. गिरावट के साथ 65,769.85 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया. वहीं दूसरी ओर निफ्टी 30.80 अंक यानी 0.16 प्रतिशत लुढ़का. एनएसई निफ्टी गिरावट के साथ 19752.60 के लेवल पर कारोबार करता नजर आया.

आज के Stock Market की चाल

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी आज शेयर बाजार (Stock Market) में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. वैश्विक बाजार से अच्छे संकेत मिले हैं और आज US FED मिनट्स के चलते बाजार में मिलाजुला कारोबार हो सकता है. फेड सदस्यों ने रेस्ट्रिक्टिव रुख बरकरार रखने पर सहमति दी है, इसलिए डॉलर इंडेक्स में रिकवरी देखने को मिल रही. हालांकि, बॉन्ड यील्ड सपाट दिख रहे हैं. एशियाई और अमेरिकी वायदा बाजारों में मिलाजुला ट्रेड देखने को मिल रहा है.

बात करें अमेरिकी बाज़ारों की तो यहां सुस्त कारोबार देखने को मिला. डाओ 100 अंक से कम की रेंज में ट्रेड के बीच 60 अंक लुढ़का है, वहीं IT में मुनाफावसूली से नैस्डेक 0.6% नीचे बंद हुआ. स्मॉलकॉप्स में ज्यादा गिरावट देखने को मिली, क्‍योकि रसल 2000 1.3% लुढ़का है. जबकि ब्लैक फ्राइडे सेल से पहले रिटेल स्टॉक्स में नरमी दिखी.

इन स्टॉक्स पर नजर रखना फायदेमंद

आज TCS,  Maruti, Titan, Jio Financial Services, Aurobindo Pharma, Bank of Baroda (BoB), Strides Pharma स्‍टॉक्‍स पर नजर बनाए रखना फायदेमंद हो सकता है.

ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत में बंपर उछाल, जानिए कितना हुआ महंगा

More Articles Like This

Exit mobile version