Stock Market: मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. आज सुबह 11.10 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 1174.84 अंकों की गिरावट के साथ 76,240.08 स्तर पर कारोबार करते दिखा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 290.50 अंकों की गिरावट लेकर 23,228.85 स्तर पर ट्रेड कर रहा था. बता दें कि घरेलू शेयर बाजार के नए वित्त वर्ष की शुरुआत अच्छी नहीं रही.
शेयर बाजार में बड़ी गिरावट
मंगलवार, 1 अप्रैल को वित्त वर्ष 2025-26 के पहले दिन शेयर बाजार ने बड़ी गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया. आज बीएसई सेंसेक्स 532.34 अंकों की गिरावट लेकर 76,882.58 के स्तर पर खुला. वहीं दूसरी ओर, एनएसई का निफ्टी भी 178.25 अंकों की गिरावट लेकर 23,341.10 के स्तर पर खुला. बता दें कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को वित्त वर्ष 2024-25 के आखिरी ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स 191.51 अंक यानी 0.25 प्रतिशत के नुकसान के साथ 77,414.92 अंकों पर और निफ्टी 72.60 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,519.35 के स्तर पर बंद हुआ था.
सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
आज सुबह 9.16 बजे बीएसई सेंसेक्स की 30 में से केवल 10 कंपनियों के शेयर ही बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे थे और बाकी की सभी 20 कंपनियों के शेयर गिरावट लेकर लाल निशान में ट्रेड करते हुए नजर आए. वहीं दूसरी तरफ, सुबह 9.28 बजे निफ्टी 50 की 50 में से 26 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते हुए दिखे, तो 24 कंपनियों के शेयर गिरावट लेकर लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे. मंगलवार को वित्त वर्ष 2025-26 के पहले दिन सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल पावरग्रिड के शेयर सबसे अधिक 1.58 फीसदी की तेजी और इंफोसिस के शेयर सबसे अधिक 2.03 फीसदी की गिरावट लेकर ट्रेड करते दिखे.
इन शेयरों में भी दिखा बड़ा उतार-चढ़ाव
इनके अलावा, आज एनटीपीसी के शेयर 1.03 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.95 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.71 फीसदी, नेस्ले इंडिया 0.58 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स 0.28 फीसदी, भारतीय स्टेट बैंक 0.23 फीसदी, जोमैटो 0.17 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.11 फीसदी और एशियन पेंट्स के शेयर 0.03 फीसदी की शुरुआती बढ़त लेकर कारोबार कर रहे थे. उधर, एचडीएफसी बैंक के शेयर 1.33 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.20 फीसदी, एचसीएल टेक 1.11 फीसदी, बजाज फाइनेंस 1.09 फीसदी, टीसीएस 1.04 फीसदी, सनफार्मा 1.00 फीसदी और मारुति सुजुकी 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे.
ये भी पढ़ें :- CM Yogi: प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर CM योगी का बड़ा बयान, बोले- इसकी भी एक समय सीमा…