Stock Market: गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में पिछले दो दिन से जारी तेजी पर ब्रेक लग गयी. उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में शेयर बाजार अंतिम क्षणों में गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स जहां 5.43 अंक गिरकर 66,017 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 10 अंक की गिरावट के साथ 19,802 के लेवल पर आ गया. कारोबार के दौरान बाजार में बैंकिंग, ऑटो, मेटल और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली.
ये भी पढ़ें :- सूरज ढलने के बाद नहीं खुले रहेंगे कोचिंग संस्थान, योगी सरकार ने जारी किया निर्देश, जानिए वजह
बता दें कि गुरुवार को बाजार में बहुत ज्यादा उतार-चढाव देखने को मिला और इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लगभग सपाट बंद हुए.
सेंसेक्स (Sensex)
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 5.43 अंक यानी 0.01 प्रतिशत गिरकर 66,017.81 के लेवल पर क्लोज हुआ. दिन के दौरान, यह 66,235.24 अंक हाई और 65,980.50 अंक नीचे के स्तर पर पहुंच गया.
निफ्टी-50 (Nifty50)
बात करें निफ्टी 50 की तो यह भी 9.85 अंक यानी 0.05 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 19,802 पर बंद हुआ. निफ्टी की 50 कंपनियों में से 25 के शेयर हरे निशान पर जबकि शेष 25 के शेयर लाल निशान में क्लोज हुए.
सेंसेक्स के Top Losers
आज सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्रा टेक के शेयर में सबसे ज्यादा 1.75 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. इसके साथ ही Larsen & Toubro, Bajaj Finance, Tata Consultancy Services, NTPC, Infosys, Titan and Asian Paints के शेयर गिरावट में बंद हुए.
Top Gainers
दूसरी ओर, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारती एयरटेल, विप्रो, एचडीएफसी बैंक और टाटा स्टील के शेयर हरे निशान पर बंद हुए.
FIIs
स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों की बिकवाली का सिलसिला जारी है. विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बुधवार को 306.56 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची. बता दें कि इससे पहले बुधवार को BSE बेंचमार्क 92.47 अंक यानी 0.14 प्रतिशत चढ़कर 66,023.24 पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी 28.45 अंक यानी 0.14 प्रतिशत बढ़कर 19,811.85 के लेवल पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें :- 7000 रु सस्ता हुआ Samsung का ये धाकड़ फोन, फीचर्स भी दमदार