Stock Market: वैश्विक बाजार से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) बुधवार को बड़ी गिरावट के साथ खुला. आज के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) लगभग 1150 अंक गिरावट लेकर खुला, जबकि निफ्टी (Nifty) कमजोर होकर 21700 के करीब पहुंच गया. शेयर बाजार में इंडेक्स हैवीवेट एचडीएफसी बैंक के शेयरों में नरमी से गिरावट आई.
बैंक के तिमाही नतीजा उम्मीद के मुताबिक नहीं रहने के बाद इसमें बिकवाली देखने को मिली. बुधवार को सुबह लगभग 9 बजकर 24 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई सेंसेक्स 811 अंक यानी 1.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,317 के लेवल पर कारोबार करता दिखा. वहीं, दूसरी तरफ निफ्टी 50 223 अंक यानी 1.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,809 के स्तर पर ट्रेड करता दिखा.
निवेशकों को महज 15 मिनट में 21 लाख करोड़ रुपये का घाटा
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को स्टॉक मार्केट में 800 अंकों से अधिक की गिरावट से महज 15 मिनट के दौरान ही निवेशकों को करीब 21 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया.
एचडीएफसी बैंक के शेयर 7 प्रतिशत तक लुढ़के
एचडीएफसी बैंक के शेयर दिसंबर तिमाही के परिणामों के बाद बुधवार को 7 प्रतिशत से अधिक गिरकर 1,560 रुपये के दिन के निचले लेवल पर आ गए. शुद्ध लाभ में 34 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के बावजूद, निवेशक ऋण वृद्धि और मार्जिन पर दृष्टिकोण से निराश दिखाई दिए. एक्सिस बैंक, विप्रो, टाटा स्टील, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स और बजाज ऑटो के शेयर में भी गिरावट है. दूसरी ओर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, नेस्ले, एचडीएफसी लाइफ, सिप्ला, हीरो मोटो और भारती एयरटेल के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- Petrol Diesel Prices: यूपी में महंगा, तो छत्तीसगढ़ में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में क्या है नई कीमत?