Stock Market: शुक्रवार को कैसे खुला शेयर बाजार? जानिए सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: बैंकिंग और IT कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) शुक्रवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में मजबूती के साथ खुले. दूसरी तरफ, अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़े उम्मीद से थोड़ा अधिक रहने से अमेरिका और यूरोप में ब्याज दरों में शुरुआती और आक्रामक कटौती को लेकर निवेशकों की राय प्रभावित नहीं हुई.

शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 600 अंक उछला

आज सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 600 अंकों की मजबूती के साथ 72,300 के लेवल पर ट्रेड करता दिखा. वहीं निफ्टी 160 अंकों की बढ़त के साथ 21,800 के लेवल पर कारोबार करते दिखा. इससे पहले सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 344 अंक यानी 0.48 प्रतिशत बढ़कर 72,065 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. निफ्टी 95 अंकों यानी 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 21,742 के लेवल पर ट्रेड करते दिखा. अमेरिका में श्रम विभाग का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई), मुद्रास्फीति का एक प्रमुख मापक एक साल पहले से 3.4 प्रतिशत ऊपर और नवंबर के आंकड़े से अधिक रहा.

शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

शुक्रवार को सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस और टीसीएस के शेयर क्रमश: 5 प्रतिशत और 2.9 प्रतिशत उछले. Wipro, Tech Mahindra, HCL Tech और अल्ट्राटेक सीमेंट भी 2 से 3 प्रतिशत की बढ़त के साथ ओपेन हुए. वहीं दूसरी तरफ Mahindra & Mahindra, Asian Paints, Bharti Airtel, Hindustan Unilever और Power grid गिरावट के साथ खुले.

इन एकल शेयरों में दिखी तेज चाल

एकल शेयरों में स्मॉलकैप सिविल कंस्ट्रक्शन फर्म एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग के शेयर 7 प्रतिशत से ज्यादा उछले. क्योंकि कंपनी को सेंट्रल रेलवे ने 716 करोड़ रुपये के प्रॉजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाला घोषित किया था. लेक्सडेल इंटरनेशनल की तरफ से ब्लॉक डील के माध्यम से कंपनी के 2.62 करोड़ शेयर बेचे जाने की खबरों के बीच नायका के शेयर 2.5 प्रतिशत गिर गए.

 ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price Today: आज घट गई सोने की चमक, चांदी के नहीं बदले भाव; जानिए ताजा रेट 

More Articles Like This

Exit mobile version