Stock Market: गुरुवार को वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों और आईटी शेयरों में बिकवाली की वजह से घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) की कमजोर शुरुआत हुई है. टेक महिंद्रा के कमजोर तिमाही परिणामों के बाद आईटी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई. इससे बाजार में नकारात्मक रुझान दिखा. आज सुबह 9 बजकर 23 मिनट पर सेंसेक्स 112 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70,947 के लेवल पर कारोबार करते दिखा.
वहीं, दूसरी तरफ, निफ्टी 34 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 21,419 के लेवल पर ट्रेड करते दिखा. ब्लूचिप कंपनियों में टेक महिंद्रा के शेयर उम्मीद से कमतर तिमाही परिणामों के बाद 5.5 प्रतिशत तक गिर गए. अन्य आईटी शेयरों में एचसीएलटेक, इंफोसिस, टीसीएस और विप्रो के शेयर भी लाल निशान में खुलें.
इन शेयरों का हाल
आज टेक एम, HCL Tech, टाटा स्टील, भाटी एयरटेल, पावर ग्रिड, HDFC Bank, विप्रो और Axis Bank घाटे में रहे, क्योंकि इनके शेयरों में 5 प्रतिशत तक की गिरावट आई. इस बीच, व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में क्रमशः 0.11 फीसदी और 0.46 फीसदी की वृद्धि हुई.
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयर 2.3 प्रतिशत तक फिसले
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जी के मालिक एस्सेल ग्रुप के मुंबई स्थिति कांटिनेंटल ऑफिस में ईडी की तरफ से तलाशी अभियान चलाया गया. इसके बाद जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयर 2.3 प्रतिशत तक लुढ़क गए. तिमाही परिणामों में मुनाफे में सालाना आधार पर लगभग दोगुने की वृद्धि होने के बाद रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयर 5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ खुले.
सेक्टरवार बात करें, तो निफ्टी IT में 0.87 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी फार्मा के शेयर 0.64 प्रतिशत तक लुढ़के. निफ्टी (Nifty) बैंक, ऑटो, वित्तीय सेवाएं, मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों की भी कमजोर शुरुआत हुई. व्यापार बाजार में निफ्टी स्मॉलकैप100 0.46 प्रतिशत उछला, वहीं निफ्टी मिडकैप में 0.1 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई.
ये भी पढ़ें :- Mausam Samachar: अभी नहीं मिलेगी दिल्ली-एनसीआर को भीषण ठंड से राहत, इन राज्यों में होगी बारिश