Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है. थोड़े समय की तेजी के बाद आज शेयर बाजार फिर से धड़ाम हो गया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 1390.41 अंक फिसलकर 76,024.51 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 353.65 अंक टूटकर 23,165.70 के स्तर पर बंद हुआ.
बाजार में आज चौतरफा बिकवाली दर्ज की गई. शेयर बाजार में बड़ी गिरावट से आज निवेशकों के लाख करोड़ रुपये डूब गए. दरअसल, जब 28 मार्च को बाजार बंद हुआ था तो बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4,12,87,646 करोड़ रुपये था. आज की बिकवाली में मार्केट कैप कम होकर 4,09,64,821.65 लाख करोड़ रह गया. इस तरह निवेशकों के आज 3.49 लाख करोड़ डूब गए.
ये भी पढ़ें :- रेलवे ने तोड़े माल ढुलाई के रिकॉर्ड, FY25 में ₹2.62 लाख करोड़ का राजस्व किया अर्जित