Stock Market: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ पॉलिसी लागू होने के बाद से दुनियाभर के स्टॉक मार्केट में भूचाल आ गया है. इसके चपेट में भारतीय शेयर बाजार भी अब पूरी तरह से आ चुका है. सोमवार, 7 अप्रैल को घरेलू शेयर बाजार का प्रमुख इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 3914.75 अंकों की गिरावट लेकर 71,449.94 के स्तर पर खुला. वहीं दूसरी ओर, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स (NSE Nifty) भी आज 1146 अंकों की गिरावट लेकर 21,758.40 के स्तर पर खुला.
आज कई प्रमुख कंपनियों के शेयर 10-10 फीसदी की गिरावट लेकर खुले. कोविड के बाद भारतीय शेयर बाजार में ये अभी तक की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. बताते चलें कि ट्रंप के फैसले के बाद से अमेरिकी शेयर बाजार में भी विनाशकारी गिरावट दर्ज की जा रही है.
सिर्फ एक कंपनी का शेयर हरे निशान में
आज की इस सुनामी में बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 में से सिर्फ 1 कंपनी का शेयर ही बढ़त के साथ हरे निशान में खुला. बाकी सभी 29 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले. वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 50 की 50 में सारी कंपनियों के शेयर गिरावट लेकर लाल निशान में खुले. सेंसेक्स की कंपनियों में सिर्फ भारती एयरटेल का शेयर 0.90 प्रतिशत की बढ़त लेकर हरे निशान में खुला. जबकि टाटा स्टील का शेयर आज सबसे ज्यादा 8.29 फीसदी की गिरावट लेकर लाल निशान में खुला.
निवेशकों के 19.45 लाख करोड़ डूबे
आज शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली से निवेशकों के 19.45 लाख करोड़ डूब गए हैं. बता दें कि जब शुक्रवार को बाजार बंद हुआ था तो बीएसई में शामिल कंपनियों का मार्केट कैप 4,03,41,043 करोड़ रुपये था जो अब घटकर 3,83,95,173 करोड़ रुपये हो गया है. इस तरह निवेशकों के 19 लाख करोड़ से अधिक रुपये डूब गए हैं.
ये भी पढ़ें :- Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव, यहां चेक करें रेट