Stock Market: ट्रंप की नई टैरिफ नीति के बाद से शेयर बाजार का खस्ता हाल है. गुरुवार को यूएस मार्केट में आई जबरदस्त गिरावट का सीधा असर आज घरेलू शेयर बाजार पर पड़ा है. भारतीय शेयर बाजार में आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुरुआती कारोबार से ही भारी बिकवाली देखने को मिली. आईटी, मेटल, फार्मा, ऑयल एंड गैस और ऑटो सहित सभी सेक्टर आज लाल निशान पर बंद हुए हैं.
डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ से अमेरिका सहित दुनियाभर में मंदी की आशंका बढ़ गई है. टैरिफ के वजह से दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी अमेरिका में महंगाई के जबरदस्त तरीके से बढ़ने और मांग घटने का खतरा पैदा हो गया है. इससे निवेशक डरे हुए हैं और स्टॉक मार्केट्स से पैसा निकाल रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- जेल जाएंगी दीदी… शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर ममता बनर्जी पर बरसे बीजेपी नेता संबित पात्रा