Stock Market: घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में अंतरिम बजट के दिन यानी 1 फरवरी को जबरदस्त एक्शन देखने को मिला. बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी उतार-चढ़ाव के बाद लाल निशान पर बंद हुए. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 106.81 अंक यानी 0.14 प्रतिशत गिरकर 71,645.30 के लेवल पर चला गया. वहीं दूसरी तरफ, बीएसई निफ्टी (Nifty) भी 28.25 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,697.45 के लेवल पर बंद हुआ. भारतीय शेयर बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली मीडिया, फार्मा, रियल्टी और हेल्थेकेयर सेक्टर में देखने को मिली. जबकि दूसरी ओर, सरकारी बैंकिंग, एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली.
ये भी पढ़ें :- Union Budget 2024: बजट में लक्षद्वीप को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, देश में पर्यटन सेक्टर को लगेंगे पंख