Stock Market: बुधवार को कैसे बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्‍स में गिरावट या उछाल?

Must Read

Stock Market: बुधवार को घरेलू शेयर बाजार शानदार मजबूती के साथ बंद हुए. आज के कारोबार में दोनो प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में तेजी देखी गई. आज की तेजी के साथ ही बाजार 4 हफ्ते की ऊंचाई पर बंद हुए. इस बढ़त में सभी सेक्टरों ने अहम योगदान रहा. financial, IT, तेल और ऑटो ने शेयर बाजार को लीड किया. बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली.

सेंसेक्स (Sensex) 65,650 के पार बंद

बुधवार को बीएसई (BSE) सेंसेक्स मजबूती के साथ 65,462 पर खुला. सेंसेक्‍स 1.14 प्रतिशत यानी 742 अंक के लेवल तक चढ़ा. आज दिन के अंत में सेंसेक्‍स 65,676 पर लेवल पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इंट्राडे में ये 65,374 के इंट्राडे लो तक भी गया, फिर 65,668 के इंट्राडे हाई तक भी पहुंचा. सेसेक्‍स के 27 शेयरों में खरीदारी और 3 में बिकवाली देखी गई.

ये भी पढ़ें :- Indian Navy: चीन-पाकिस्तान कर रहा अब तक का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास, भारत पर मंडरा रहा खतरा

निफ्टी (Nifty) 19,675 के पार बंद

एनएसई (NSE) निफ्टी की शुरुआत मजबूती के साथ हुई. ये 19,651 के लेवल पर खुला. बाजार में शुरुआती उतार-चढ़ाव से ये 19,580 के निचले स्तर तक गया. वहीं, Stock Market में पूरे दिन आने वाली तेजी से ये 19,678 के इंट्राडे हाई हुआ. दिन के अंत में निफ्टी (Nifty) 232 अंक यानर 1.19 प्रतिशत चढ़कर 19,676 के लेवल पर बंद हुआ. इसके 45 शेयरों में खरीदारी जबकि 5 शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई.

आज के टॉप गेनर्स (Top Gainers)

  • आयशर मोटर्स (+5.57%)
  • टेक महिंद्रा (+3.75%)
  • हिंडाल्को (+3.67%)
  • टाटा मोटर्स (+2.8%)
  • इंफोसिस (+2.69%)

आज के टॉप लूजर्स (Top Losers)

  • बजाज फाइनेंस (-1.86%)
  • इंडसइंड बैंक (-1.04%)
  • पावरग्रिड (-1.01%)

ये भी पढ़ें :- Windows यूजर्स के लिए Microsoft की शानदार प्‍लानिंग, जल्‍द ही लॉन्च होगा ये AI बेस्ड सुविधा

Latest News

UP News: अन्नदाताओं के परिवहन का खर्च बचने के साथ ही बिचौलियों के चंगुल से भी किसान रहे मुक्त

Varanasi News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य देने के साथ ही, किसानों...

More Articles Like This