Stock Market: गिरावट लेकर शेयर बाजार बंद, जानें कितने अंक फिसले सेंसेक्स-निफ्टी

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ. मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्‍स (BSE Sensex) 67.3 अंक टूटकर 78,472.87 के स्‍तर पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 25.8 अंक की गिरावट लेकर 23727.65 के स्‍तर पर बंद हुआ.

आज के कारोबार में पावर ग्रिड कॉर्प, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और ग्रासिम इंडस्ट्रीज निफ्टी पर टॉप लूजर स्टॉक्स के रूप में देखे गए. वहीं टाटा मोटर्स, अदानी एंटरप्राइजेज, आयशर मोटर्स, बीपीसीएल और आईटीसी में तेजी दर्ज की गई.

सेक्‍टोरल सूचकांकों का हाल

बात करें सेक्टोरल इंडेक्स की तो ऑटो, एफएमसीजी, तेल और गैस, फार्मा, रियल्टी में खरीदारी दर्ज की गई. आईटी, मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंक में बिकवाली आई. बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट नोट पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी ऊपर रहा.

निफ्टी मेटल 0.83 प्रतिशत की गिरावट लेकर सबसे ज़्यादा पिछड़ा. निफ्टी ऑटो स्टॉक 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुआ. बाजार एक्‍सपर्ट को उम्मीद है कि कॉर्पोरेट इनकम सीजन से पहले अगले महीने की शुरुआत में भी यह सीमित गति जारी रहेगी.

वैश्विक बाजार का हाल

आज वैश्विक शेयर बाजार में तेजी रही. चीनी बाजारों में 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त आई. अमेरिका में बाजार क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को पूर्वी समयानुसार दोपहर 1 बजे बंद होंगे और क्रिसमस के लिए बुधवार को बंद रहेंगे.  यूरोपीय कारोबार की शुरुआत में, ब्रिटेन का FTSE 100 0.4 प्रतिशत बढ़कर 8,132.66 पर पहुंच गया. पेरिस में CAC 40 0.5 प्रतिशत बढ़कर 7,311.46 पर पहुंच गया. जर्मनी में शेयर बाजार बंद रहे.

ये भी पढ़ें :- 5,500mAh की बड़ी बैटरी के साथ Vivo Y29 5G स्‍मार्टफोन लॉन्‍च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

 

Latest News

‘मौका-मौका, हर बार धोखा’ नाम से कांग्रेस ने जारी किया श्वेत पत्र, BJP और AAP सरकार को कई मुद्दों पर घेरा

New Delhi: आगामी दिल्ली चुनाव को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में सियासी पारा चरम पर है. आम आदमी पार्टी, बीजेपी और...

More Articles Like This