Stock Market: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट लेकर बंद हुआ. आखिरी ट्रेडिंग सेशन में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 200.66 अंक की गिरावट लेकर 81,508.46 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 58.8 अंक फिसलकर 24,619.00 के स्तर पर बंद हुआ.
निफ्टी मिडकैप 100 आज 0.51 प्रतिशत बढ़कर 59,002 के स्तर पर पहुंच गया. इसी तरह, निफ्टी स्मॉलकैप 100 ने 12वें सेशन के लिए अपनी तेजी जारी रखी, जो 0.19 प्रतिशत बढ़कर 19,528 के स्तर पर पहुंच गया.
इन शेयरों में दिखी हलचल
आज बाजार में एफएमसीजी और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे दिग्गज शेयरों में भारी गिरावट के वजह से बेंचमार्क सूचकांक लगातार दूसरे सेशन में टूट गए. हालांकि आज के कारोबार में एचडीएफसी बैंक और आईटी पैक ने बाजार को कुछ सहारा दिया, लेकिन इंडेक्स को उठाने में सक्षम नहीं हुए.
इन स्टॉक्स में गिरावट
खबर के मुताबिक, फार्मा सेक्टर के शेयरों में लॉरस लैब, डिवीज लैब और पीरामल जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. आज के कारोबार में ऑटो और फार्मा सेक्टर की कंपनियों के शेयर पर दबाव देखने को मिला. मीडिया और एफएमसीजी इंडेक्स में भी गिरावट का रुझान दिखा. पीएसयू बैंक के शेयर भी गिरावट लेकर कारोबार करते दिखे.
ये भी पढ़ें :- Noida Airport: नोएडा एयरपोर्ट पर पहली सफल लैंडिंग, वाटर कैनन से दी सलामी