Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) हरे निशान पर बंद हुआ. आज के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 376.26 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,426.64 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं दूसरी तरफ, एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 129.96 अंक यानी 0.59 प्रतिशत मजबूत होकर 22,040.70 के लेवल पर बंद हुआ.
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार की तेजी में सबसे बड़ा योगदान ऑटो, आईटी और रियल्टी इंडेक्स के शेयरों में देखने को मिला. इस दौरान निफ्टी का टॉप गेनर विप्रो रहा. यह साढ़े चार प्रतिशत तेजी के साथ बंद हुआ. वहीं, पावरग्रिड निफ्टी का टॉप लूजर रहा. इसमें 2.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. साप्ताहिक आधार पर शेयर बाजार में 1.10 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें :- IND vs ENG: रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, टेस्ट मैच में 500 विकेट लेने वाले बने दूसरे भारतीय गेंदबाज