Stock Market: महाराष्ट्र में आज यानी 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. ऐसे में आज शेयर बाजार बाजार बंद है. बीएसई इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, आज यानी 20 नवंबर को शेयर बाजार बंद रहेंगे. आज कोई कारोबार नहीं होगा. महराष्ट्र में बुधवार को सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रहा है.
क्या कमोडिटी मार्केट खुला रहेगा?
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) सुबह के सेशन के लिए सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ट्रेड के लिए बंद रहेगा. शाम के ट्रेडिंग सेशन में 5 बजे से रात 11:55 बजे तक (चयनित एग्री कमोडिटी के लिए रात 9 बजे तक) कारोबार होगा. दूसरी ओर, भारत का सबसे बड़ा एग्री कमोडिटी एक्सचेंज नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) बंद रहेगा. आज समाप्त होने वाले अनुबंधों को पिछले कारोबारी दिन मंगलवार, 19 नवंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है.
मंगलवार को बढ़त लेकर बंद हुआ बाजार
बीते सत्र यानी 19 नवंबर को काफी दिनों के बाद हरे निशान में बाजार की ओपनिंग हुई आरै अंत में मामूली गिरावट लेकर हरे निशान पर बंद हुआ. बीते सेशन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 78,451.65 अंकों तक और निफ्टी 50 भी 23,780.65 अंकों तक पहुंच चुका था. लेकिन आखिर में बीएसई सेंसेक्स 239.37 अंकों की बढ़त के साथ 77,578.38 के स्तर पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी 50 भी केवल 64.70 अंकों की बढ़त के साथ 23,518.50 अंकों पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें :- PM मोदी को सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान देगा गयाना, बारबाडोस भी करेगा सम्मानित