Stock Market: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार भारी उतार-चढ़ाव के बाद आखिरकार सपाट बंद हुआ. आज दोपहर, सेंसेक्स और निफ्टी ने काफी रिकवरी की और अंतर्राष्ट्रीय शेयरों में उत्साहजनक रुझानों और विदेशी धन के नए प्रवाह के वजह से लगातार बढ़े. लेकिन आखिरी ट्रेडिंग सेशन में लाल निशान में बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 56.99 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की गिरावट लेकर 79,648.92 के लेवल पर बंद हुआ. दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 20.50 अंक या 0.08 प्रतिशत की गिरावट लेकर 24,347.00 के लेवल पर बंद हुआ.
जानकारी के मुताबिक, शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई थी. क्योंकि आज निवेशक हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट से पैदा हुए संभावित व्यवधानों को लेकर सावधान थे, जिसमें सेबी अध्यक्ष और उनके पति की बरमूडा और मॉरीशस में स्थित अस्पष्ट ऑफशोर फंडों में अघोषित भागीदारी के बारे में जानकारी दी गई थी.
टॉप गेनर और टॉप लूजर
एनएसई पर आज के कारोबार में ओएनजीसी 2.59 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 2.15 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.80 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.53 प्रतिशत, डिवीज़ लैब 1.46 प्रतिशत के साथ टॉप गेनर रहे, जबकि अडानी पोर्ट्स 2.33 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.16 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लैब 1.76 प्रतिशत, ब्रिटानिया 1.59 प्रतिशत और अडानी एंटरप्राइजेज 1.46 प्रतिशत के साथ टॉप लूजर रहे.
ये भी पढ़ें :- ट्रंप से ज्यादा बढ़ी कमला हैरिस की लोकप्रियता, रैलियों में हो रही भारी भीड़; मिल रहा रिकॉर्ड चंदा