Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. विदेशी निवेशकों की तरफ से जमकर शेयरों की बिकवाली, चीन की ओर उनके झुकाव और मिडिल-ईस्ट तनाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट जारी रही. इसके अलावा, अमेरिका में 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बनी अनिश्चितता से भी निवेशकों में घबराहट देखने को मिली.
हालांकि, IT स्टॉक्स ने बड़ी गिरावट से बचाने में सफलता हासिल की. उतार-चढ़ाव भरे सत्र में बीएसई सेंसेक्स आज 138.74 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की गिरावट लेकर 80,081.98 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई निफ्टी 50 36.60 अंक यानी 0.15 प्रतिशत लुढ़ककर 24,435.50 के स्तर पर बंद हुआ.
सेक्टोरल इंडेक्स का हाल
बात करें सेक्टोरल इंडेक्स की तो आज निफ्टी आईटी एक मात्र ऐसा सेक्टर रहा जो 1 प्रतिशत से ज्यादा की उछाल दर्ज कर सका. चूंकि, भारतीय शेयर बाजार में आईटी और बैंकिंग शेयरों का वेटेज ज्यादा होता है, ऐसे में यदि ये सेक्टर बढ़ते हैं तो मार्केट को मजबूती मिलती है. आज निफ्टी आईटी 2.35 प्रतिशत की बढ़त बनाई. इसी वजह से शेयर बाजार सपाट बंद हो सका, वरना बड़ी गिरावट देखी जा सकती थी.
इसके अलावा, निफ्टी एफएमसीजी 0.16 प्रतिशत, निफ्टी मीडिया 0.33 प्रतिशत, निफ्टी PSU बैंक 0.45 प्रतिशत, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.7 प्रतिशत और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर हरे निशान में बंद हुए. सबसे बड़ी गिरावट आज फार्मा सेक्टर में दर्ज की गई. फार्मा सेक्टर के शेयर आज ओवरआल 1.56 प्रतिशत गिर गए. जबकि, अन्य सेक्टर्स में 1 प्रतिशत से कम की गिरावट आई.
टॉप गेनर्स
30 शेयरों वाले सेंसेक्स पर बजाज फाइनेंस के शेयर ने सबसे बड़ी, 4.95 प्रतिशत की उछाल दर्ज की. इसी तरह 50 शेयरों वाले निफ्टी-50 में सिर्फ 18 शेयर बढ़त बनाने में कामयाब रहे। एनएसई निफ्टी में बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, टाटा कंज्यूमर, बजाज ऑटो और HDFC Bank जगह बनाने में कामयाब रहे.
टॉप लूजर्स
सेंसेक्स पर महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सबसे बड़ी 3.23 प्रतिशत की गिरावट आई. इसके अलावा, सनफार्मा, पावरग्रिड, एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, नेस्ले इंडिया के शेयर 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए.
ये भी पढ़ें :- केंद्र सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, उबले चावल पर नहीं लगेगा टैक्स