Stock Market: बीते कई दिनों से भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है. नॉन-स्टॉप चल रही इस गिरावट में आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 110.64 अंकों के गिरावट के साथ 77,580.31 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 भी 26.35 अंक फिसलकर 23,532.70 के स्तर पर बंद हुआ. बता दें कि आज यानी गुरुवार को शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई थी.
सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
गुरुवार की इस गिरावट में बीएसई सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियों के स्टॉक गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए. शेष बचे 13 कंपनियों के शेयर बढ़त लेकर हरे निशान में बंद हुए. इसी तरह, निफ्टी की भी 50 में से 29 कंपनियों के शेयर घाटे में दिखे. बाकी के 21 कंपनियों के शेयर बढ़त लेकर हरे निशान में बंद हुए.
इन शेयरों में गिरावट
आज बीएसई सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर सबसे अधिक 2.87 प्रतिशत की गिरावट आई. इसके अलावा नेस्ले इंडिया के शेयर 2.12 फीसदी, एनटीपीसी 1.93 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स 1.82 फीसदी, पावरग्रिड 1.79 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.76 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.42 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.32 फीसदी, आईटीसी के शेयर 1.09 फीसदी की गिरावट आई. इन सबके अतिरिक्त टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, सनफार्मा, मारुति सुजुकी, लार्सन एंड टुब्रो, एसबीआई, टीसीएस और इंफोसिस के शेयर भी लाल निशान में बंद हुए.
इनमें दिखी अच्छी तेजी
दूसरी ओर, बीएसई सेंसेक्स में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर आज सबसे अधिक 1.29 प्रतिशत की तेजी लेकर बंद हुए. इसके अलावा रिलायंस के शेयर 1.22 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.78 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.73 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.69 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.68 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.41 फीसदी, जेएसडब्सू स्टील 0.33 फीसदी, भारती एयरटेल 0.28 फीसदी, टाइटन के शेयर 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए.
ये भी पढ़ें :- अक्टूबर में बढ़ा भारत का इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन, रिकॉर्ड 6,115 करोड़ रुपये पहुंचा