Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में वापसी की आस हर रोज फीकी होते नजर आ रही है. मंगलवार को स्टॉक मार्केट फिर फिसल गया और लाल निशान में बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 29.47 अंक फिसलकर 75967.39 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 14.20 अंक की गिरावट लेकर 22,945.30 के स्तर पर बंद हुआ् बीते सेशन में शेयर बाजार ने जोरदार गोता लगाने के बाद रिकवर करते हुए आखिर में मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुआ था.
इन प्रमुख शेयरों में उठा-पटक
आज के ट्रेडिंग सेशन में बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी टूट गया और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.8 फीसदी की गिरावट आई. निफ्टी पर ट्रेंट, इंडसइंड बैंक, एचयूएल, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एमएंडएम सबसे अधिक टूटने वाले शेयरों में शामिल रहे, जबकि टेक महिंद्रा, विप्रो, अपोलो हॉस्पिटल्स, पावर ग्रिड और एचडीएफसी बैंक में बढ़त रही.
बात करें सेक्टोरल इंडेक्स की तो आईटी, ऑयल एंड गैस, पावर, फार्मा, पीएसयू बैंक में 0.5-1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली, जबकि आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी आई. ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.4 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिला.
ये भी पढ़ें :- भारत की GDP वृद्धि 2024-25 की तीसरी तिमाही में 6.6% तक पहुंचने की उम्मीद: Report