Stock Market: मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज 692 अंक यानी 0.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,956 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 208 अंक यानी 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 24,139 पर बंद हुआ. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 6 शेयर हरे निशान पर और 24 शेयर लाल निशान पर थे.वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 12 शेयर हरे निशान पर और 38 शेयर लाल निशान पर रहे.
इन शेयरों में आई गिरावट
निफ्टी पैक के 50 शेयरों में से आज बीपीसीएल में 3.54 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक में 3.26 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ में 2.78 प्रतिशत, श्रीराम फाइनेंस में 2.53 प्रतिशत और ओएनजीसी में 2.14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. इससे इतर सबसे अधिक तेजी टाइटन में 1.93 प्रतिशत की दर्ज की गई. इसके अलावा अपोलो हॉस्पिटल में 1.50 प्रतिशत, टाटा कंज्यूमर में 0.86 प्रतिशत, डा रेड्डी में 0.78 प्रतिशत और एचसीएल टेक में 0.55 प्रतिशत तेजी आई.
सरकारी बैंकों के शेयर लुढ़के
बात करें सेक्टोरल सूचकांकों की तो, आज सबसे अधिक गिरावट निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.81 प्रतिशत दर्ज हुई. इसके अलावा निफ्टी मेटल में 1.75 प्रतिशत, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 1.17 प्रतिशत, निफ्टी बैंक में 1.43 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो में 0.72 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.79 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.61 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी में 0.27 प्रतिशत, निफ्टी मीडिया में 1 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 0.09 प्रतिशत, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 1.17 प्रतिशत, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.22 प्रतिशत और निफ्टी रियल्टी में 0.90 प्रतिशत गिरावट आई. वहीं, तेजी की बात करें, तो निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.08 प्रतिशत, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.38 प्रतिशत, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.06 प्रतिशत, निफ्टी आईटी में 0.01 प्रतिशत तेजी आई.
ये भी पढ़ें :- पैरालंपिक का हिस्सा नहीं बनेंगे गोल्ड मेडलिस्ट प्रमोद भगत, 18 महीने के लिए हुए बैन