Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 71.77 अंकों की गिरावट लेकर 82,890.94 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 32.40 अंकों की गिरावट लेकर 25,356.50 के स्तर पर बंद हुआ. बता दें कि गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी दर्ज की गई थी. लेकिन आज शेयर बाजार की शुरुआत सपाट हुई और क्लोजिंग भी लाल निशान में हुआ.
सेंसेक्स की इन शेयरों में गिरावट
आज 30 शेयरों वाले सेंसेक्स की 11 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 19 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए. वहीं एनएसई निफ्टी के 50 शेयरों में से 18 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ और 32 कंपनियों के शेयर घाटे में बंद हुए.
बजाज फिनसर्व के स्टॉक में तगड़ा उछाल
शुक्रवार को सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व के शेयर सबसे अधिक 2.36 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए. इसके अलावा बजाज फाइनेंस 2.25 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.18 फीसदी, टाटा स्टील के शेयर 1.02 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए. हरे निशान में बंद होने वाले अन्य शेयरों में एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, भारतीय स्टेट बैंक, नेस्ले इंडिया और टीसीएस शामिल हैं.
अडाणी पोर्ट्स के स्टॉक में बड़ी गिरावट
सेंसेक्स में लिस्टेड अडाणी पोर्ट्स के शेयर को आज सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. अडाणी पोर्ट्स के शेयर आज 1.38 प्रतिशत की गिरावट लेकर बंद हुए. इसके अलावा आईटीसी 1.15 फीसदी, भारती एयरटेल 0.88 फीसदी के नुकसान के साथ बंद हुए. साथ ही एनटीपीसी, मारुति सुजुकी, सनफार्मा, पावरग्रिड, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, लार्सन एंड टुब्रो, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जेएसडब्लू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक और टाइटन के शेयर भी नुकसान में दिखे.
ये भी पढ़ें :- ग्लोबल लेवल पर 30% कर्मचारियों की छंटनी करेगा SAMSUNG, भारत और चीन में भी असर!