Stock Market: बढ़त के साथ बंद शेयर बाजार, जानें कितने अंक उछले सेंसेक्स-निफ्टी

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है. बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्‍स में उछाल दर्ज किया गया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज 0.80 प्रतिशत यानी 620.73 अंक की बढ़त लेकर 78,674 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.62 प्रतिशत यानी 147 अंक की बढ़त लेकर 23,868 के लेवल पर बंद हुआ. दिन के अंत में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान पर और 12 शेयर लाल निशान में रहे. एनएसई निफ्टी के 50 शेयरों में से 26 शेयर हरे निशान पर और  23 शेयर लाल निशान पर रहे. एक शेयर बिना किसी बदलाव रहा.

इन शेयरों में दर्ज की गई बढ़त

निफ्टी पैक के शेयरों में बुधवार को सबसे अधिक तेजी रिलायंस में 3.88 प्रतिशत की दर्ज की गई. भारती एयरटेल में 3.33 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट में 2.84 प्रतिशत, ग्रेसिम में 1.51 प्रतिशत और ब्रिटानिया में 1.49 प्रतिशत बढ़त दर्ज हुई. वहीं, अपोलो हॉस्पिटल में 2.52 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.81 प्रतिशत, बजाज ऑटो में 1.76 प्रतिशत, टाटा स्टील में 1.64 प्रतिशत और हिंडाल्को में 1.56 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

सेक्टोरल सूचकांकों का हाल

बात करें सेक्टोरल सूचकांकों की, तो सबसे अधिक तेजी निफ्टी मीडिया में 1.60 प्रतिशत की आई. इसके अलावा, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.39 प्रतिशत, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.57 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.33 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 0.07 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी में 0.39 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.35 प्रतिशत और निफ्टी बैंक में 0.50 प्रतिशत की तेजी दर्ज हुई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट निफ्टी मेटल में 1.45 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी में 1.43 प्रतिशत, निफ्टी मिडस्म़ॉल हेल्थकेयर में 0.14 प्रतिशत, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.48 प्रतिशत, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.18 प्रतिशत, निफ्टी आईटी में 0.06 प्रतिशत और निफ्टी ऑटो में 0.92 प्रतिशत आई.

ये भी पढ़ें :- इस सब्जी का पानी पीना किसी अमृत से नहीं है कम, वजन कंट्रोल के लिए है रामबाण

 

Latest News

मिस एंड मिसेज यूनाइटेड नेशंस 2024: ग्रैंड फिनाले में बोलीं डॉ. रचना- मेरे लिए ब्यूटी के सिर्फ बाहरी मायने नहीं, सुनाई दिल को छू...

दिल्ली के रोहिणी स्थित होटल क्राउन प्लाजा में शनिवार को ‘मिस एंड मिसेज यूनाइटेड नेशंस 2024’ के ग्रैंड फिनाले...

More Articles Like This

Exit mobile version