Stock Market: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 286 अंक यानी 0.35 प्रतिशत की अच्छी बढ़त के साथ 81,741.34 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी (NSE Nifty) 50 94 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,951.15 के स्तर पर बंद हुआ. बैंक ऑफ जापान ने बुधवार को बाज़ारों को चौंका दिया जब उसने ब्याज दरें बढ़ा दीं और बॉन्ड-खरीद को धीमा करने के लिए एक विस्तृत योजना का ऐलान किया. बैंक ऑफ जापान का यह कदम एक दशक के बड़े पैमाने पर प्रोत्साहन को धीरे-धीरे समाप्त करने की दिशा में एक कदम है.
इन स्टॉक्स को सबसे ज्यादा फायदा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 50 पर मारुति सुजुकी इंडिया, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, एशियन पेंट्स और एनटीपीसी सबसे ज्यादा फायदे में रहे, जबकि पिछड़ने वालों में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, डॉ रेड्डीज लैब, अपोलो हॉस्पिटल्स, टाटा कंज्यूमर्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं. इंडियन वोलैटिलिटी इंडेक्स (इंडिया VIX) 3.26 प्रतिशत बढ़कर 13.30 पर बंद हुआ.
एक्सपर्ट की मानें तो घरेलू बाजार 25,000 की मनोवैज्ञानिक लेवल को पार करने की कोशिश में है, क्योंकि वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही की कमजोर आय और बढ़ा हुआ मूल्यांकन चुनौती पर अंकुश लगा रहे हैं, जबकि पॉजिटिव ग्लोबल रुझान और सेक्टर रोटेशन गति को सपोर्ट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- पाक की नापाक साजिश, LoC पर पठानी सूट में तैनात पाकिस्तानी सेना के जवान, UN में विक्टिम कार्ड खेलने का प्लान