Stock Market: गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार बड़ी बढ़त लेकर बंद हुआ है. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) 809 अंक की बढ़त लेकर 81,765 के स्तर पर बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स न्यूनतम 80,467 अंक तक और अधिकतम 82,317 अंक तक पहुंचा. वहीं, एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) आज 0.98 प्रतिशत यानी 240 अंक की बढ़त के साथ 24,708 के स्तर पर बंद हुआ.
शेयर बाजार में आज भी बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला. स्टॉक मार्केट बंद होते समय बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 शेयर हरे निशान पर, जबकि 2 शेयर लाल निशान पर रहे. निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 शेयर हरे निशान पर और 9 शेयर लाल निशान पर थे.
इन स्टॉक्स में दर्ज की गई तेजी
निफ्टी पैक के 50 शेयरों में से आज सबसे अधिक तेजी ट्रेंट में 3.31 प्रतिशत की दर्ज की गई. इसके अलावा इन्फोसिस में 2.42 प्रतिशत, टीसीएस में 2.31 प्रतिशत, टाइटन में 2.19 प्रतिशत और डॉ रेड्डी में 2.18 प्रतिशत तेजी आई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट एसबीआई लाइफ में 1.21 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ में 1.09 प्रतिशत, बजाज-ऑटो में 1.05 प्रतिशत, एनटीपीसी में 0.90 प्रतिशत और ग्रेसिम में 0.38 प्रतिशत दर्ज हुई.
निफ्टी आईटी में सबसे अधिक उछाल
बात करें सेक्टोरल सूचकांकों की, तो आज सबसे अधिक तेजी निफ्टी आईटी में 1.95 प्रतिशत दिखी. इसके अलावा, निफ्टी बैंक में 0.63 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो में 0.65 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.69 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी में 0.58 प्रतिशत, निफ्टी मेटल में 0.57 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 0.18 प्रतिशत, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.69 प्रतिशत, निप्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.48 प्रतिशत, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.52 प्रतिशत, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.74 प्रतिशत, निफ्टी मिडस्मॉल हैल्थकेयर में 0.46 प्रतिशत की तेजी आई. इससे इतर निफ्टी रियल्टी में 0.25 प्रतिशत और निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.12 प्रतिशत की गिरावट आई.
ये भी पढ़ें:- Optical Illusion: तस्वीर में छिपे रिंग को ढूंढने में 99% लोग हुए फेल, क्या आप पूरा कर पाएंगे चैलेंज?