Stock Market: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी दर्ज की गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 1439.55 अंकों की बढ़त लेकर 82,962.71 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 470.45 अंकों की तेजी लेकर 25,388.90 के स्तर पर बंद हुआ. बता दें कि बीते बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी.
सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
आज बीएसई सेंसेक्स की 30 में से 29 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए. केवल एक कंपनी का शेयर लाल निशान में बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 50 की भी 50 में से 49 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए, बाकी एक शेयर लाल निशान में बंद हुआ. बता दें कि गुरुवार के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स ने 83,116.19 अंकों का अपना नया ऑल टाइम हाई टच किया.
भारती एयरटेल के शेयरों में बंपर उछाल
सेंसेक्स की कंपनियों में से भारती एयरटेल के शेयर सबसे अधिक 3.68 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए. इसके अलावा एनटीपीसी के शेयर 3.53 फीसदी, जेएसडब्सू स्टील के शेयर 2.96 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 2.92 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स के शेयर 2.67 फीसदी, टेक महिंद्रा के शेयर 2.58 फीसदी, लार्सन एंड टुब्रो के शेयर 2.55 फीसदी, टाटा स्टील के शेयर 2.53 फीसदी, भारतीय स्टेट बैंक के शेयर 2.37 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 2.25 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए.
ये भी पढ़ें :- Ayushman Yojna: मोदी सरकार की बड़ी सौगात, 70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को मिलेगा 5 लाख का हेल्थ कवर