Stock Market: बजट पेश होने के बाद भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को बड़ी गिरावट लेकर कारोबार की शुरुआत की. थोड़ी रिकवरी के बाद बाजार एक बार फिर लुढ़ककर बंद हुआ. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 319.22 अंक की गिरावट लेकर 77,186.74 के स्तर पर बंद हुआ.
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी 50 (NSE Nifty) भी 121.1 अंक लुढ़ककर कारोबार के आखिर में 23,361.05 के स्तर पर बंद हुआ. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से चीन, कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ बढ़ाने के ऐलान और इन देशों द्वारा जवाबी शुल्क लगाने की कार्रवाई से दुनियाभर के बाजारों में हलचल पैदा हो गया है.
टॉप लूजर और टॉप गेनर वाले स्टॉक्स
आखिरी ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार के बंद होने तक, सेंसेक्स में शामिल बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, मारुति सुजुकी इंडिया, भारती एयरटेल, ज़ोमैटो के शेयर लाभ में रहे. जबकि, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, आईटीसी, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, लार्सन एंड टूब्रो टॉप लूजर वाले स्टॉक्स में शामिल रहे. निफ्टी 50 के टॉप 5 गेनर स्टॉक्स में बजाज फाइनेंस, श्रीराम फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो और बजाज फिनसर्व रहे, जबकि टॉप लूजर्स स्टॉक्स में लार्सन एंड टुब्रो, टाटा कंज्यूमर, हीरो मोटोकॉर्प, कोल इंडिया और बीईएल शामिल थे.
ये भी पढ़ें :- ‘ये मेरा सौभाग्य है…,’ महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन हेमा मालिनी ने लगाई आस्था की डुबकी