Stock Market: मामूली बढ़त के साथ शेयर बाजार बंद, जानें सेंसेक्स-निफ्टी की क्लोजिंग लेवल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: आज यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला. बहुत दिनों बाद आज हरे निशान में खुला बाजार एक समय जबरदस्त बढ़त ले चुका था, लेकिन कारोबार के अंत में अचानक भयानक गिरावट आई. जिसके बाद जबरदस्त बढ़त मामूली बढ़त में बदल गया. आज बीएसई सेंसेक्स 239.37 अंकों की बढ़त लेकर 77,578.38 के स्‍तर पर बंद हुआ. वहीं एनएसई निफ्टी भी मात्र 64.70 अंकों की बढ़त लेकर 23,518.50 अंकों के स्‍तर पर बंद हुआ.

बता दें कि आज बीएसई सेंसेक्स 208.99 अंकों की तेजी लेकर 77,548.00 के स्‍तर पर खुला था. निफ्टी 50 भी 75.75 अंकों की बढ़त लेकर 23,529.55 के स्‍तर पर खुला था. आज के ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स 78,451.65 अंकों तक और निफ्टी 50 भी 23,780.65 अंकों तक पहुंच गया था.

इन स्‍टॉक्‍स में तेजी

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी आज बीएसई सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियों के शेयर तेजी लेकर हरे निशान में बंद हुए. वहीं 13 कंपनियों के शेयर गिरावट लेकर लाल निशान में बंद हुए. दूसरी ओर निफ्टी 50 की भी 50 में से 23 कंपनियों के शेयर बढ़त लेकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 27 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर आज सबसे अधिक 3.07 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए तो वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर सबसे अधिक 1.83 प्रतिशत की गिरावट लेकर बंद हुए.

नुकसान के साथ बंद हुए ये स्‍टॉक्‍स

आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरो में भारतीय स्टेट बैंक के शेयर 1.43 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 1.21 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 1.20 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.17 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.98 प्रतिशत, लार्सन एंड टुब्रो 0.97 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.73 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.64 प्रतिशत, एचसीएल टेक 0.44 प्रतिशत, जेएसडब्लू स्टील 0.39 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 0.28 प्रतिशत और आईटीसी के शेयर 0.02 प्रतिशत शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :- भारत के वस्तु निर्यात में अप्रैल-अक्टूबर के दौरान जारी रही बढ़ोतरी

Latest News

चिली के राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी सदस्यता का किया समर्थन, ट्रंप नीति केा लेकर कही ये बात

Gabriel Boric Font: इन दिनों चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट भारत दौरे पर है. इसी बीच बुधवार को उन्‍होंने भारतीय विश्व मामलों...

More Articles Like This